झंझारपुर में रिटायर हवलदार को तेजाब डाल कर मार डाला

झंझारपुर : थाना क्षेत्र के रैयाम गांव के रिटायर हवलदार परमानंद पासवान उर्फ तीतर पासवान के शरीर पर तेजाब डालकर हत्या कर दी गई है. घटना की जानकारी मिलते ही भैरवस्थान थाना पुलिस ने लाश को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए मधुबनी सदर अस्पताल भेज दिया़ पोस्टमार्टम के बाद लाश पहुंचते ही गांव में […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 12, 2018 3:57 AM

झंझारपुर : थाना क्षेत्र के रैयाम गांव के रिटायर हवलदार परमानंद पासवान उर्फ तीतर पासवान के शरीर पर तेजाब डालकर हत्या कर दी गई है. घटना की जानकारी मिलते ही भैरवस्थान थाना पुलिस ने लाश को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए मधुबनी सदर अस्पताल भेज दिया़ पोस्टमार्टम के बाद लाश पहुंचते ही गांव में कोहराम मच गया़

घटना के बाबत बताया जा रहा है कि मवेशी की तबीयत खराब हो जाने की वजह से परमानंद रविवार की सुबह आठ बजे के करीब मवेशी डाॅक्टर के पास गये थे. कोठिया पट्टी टोल स्थित एक मवेशी डाॅक्टर से संपर्क कर उन्हें अपने घर भेज दिया़ डॉक्टर मवेशी का इलाज कर परमानंद को खोजने लगे. परिजनों ने कहा कि वे तो आप को ही लाने गये थे़ अभी तक आये नहीं है़ं रविवार दोपहर सूचना मिली कि काेठिया बघार के एक मूंग के खेत में एक अधेड़ की लाश पड़ी है. परिजन व ग्रामीण परमानंद को ढूंढ़ ही रहे थे़
ग्रामीण व परिजन वहां पहुंचे तो स्तब्ध रह गये. ग्रामीणों ने बताया कि परमानंद के शरीर पर तेजाब डाला गया था़ साथ ही देखने से प्रतीत होता है कि उसे तेजाब पिलाया भी गया है. परमानंद की पत्नी
झंझारपुर में रिटायर…
हंसा देवी ने बताया कि 2008 में बिहार पुलिस से हवलदार के पद से रिटायर हुए थे़ तब से खेती करते थे़ उनकी चार संतान में दो पुत्र एवं दो पुत्री है़ं एक पुत्र सुनील कुमार कतर में रहता है़ वहीं दूसरा पुत्र दिल्ली में प्राइवेट नौकरी करता है़ दोनों लड़कियों की शादी हो चुकी है़ भैरवस्थान थानाध्यक्ष संतोष कुमार सिंह ने कहा है कि पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंच कर लाश कब्जे में लेकर घटना स्थल का मुआयना किया़ मृतक की पत्नी हंसा देवी के आवेदन पर अज्ञात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर छानबीन की जा रही है.
पोस्टमार्टम के बाद लाश पहुंचने
पर गांव में मचा कोहराम
पुलिस कर रही रही है मामले
की छानबीन

Next Article

Exit mobile version