चापाकल से पानी नहीं आने पर लोगों में आक्रोश

दरभंगाः पीएचइडी द्वारा संचालित लालबाग स्थित शहरी जलापूर्ति योजना के पंप हाउस में स्थानीय लोगों ने बीती रात से जलापूर्ति पर रोक लगवा दिया है. इसके कारण शुक्रवार को दिन भर इस पंप हाउस से जलापूर्ति का काम बंद रहा. स्थानीय तकनीशियन नरेश मोहन झा व श्याम बिहारी लाल ने इसकी लिखित जानकारी पीएचइडी के […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 24, 2014 5:50 AM

दरभंगाः पीएचइडी द्वारा संचालित लालबाग स्थित शहरी जलापूर्ति योजना के पंप हाउस में स्थानीय लोगों ने बीती रात से जलापूर्ति पर रोक लगवा दिया है. इसके कारण शुक्रवार को दिन भर इस पंप हाउस से जलापूर्ति का काम बंद रहा. स्थानीय तकनीशियन नरेश मोहन झा व श्याम बिहारी लाल ने इसकी लिखित जानकारी पीएचइडी के कार्यपालक अभियंता को दी है.

जानकारी के अनुसार गत 22 मई की रात करीब साढ़े दस बजे लालबाग मुहल्ला के दो दर्जन लोग शहरी जलापूर्ति योजना के पंप हाउस परिसर में आकर जल भंडारण कर रहे मशीन को जबरन बंद करा दिया. स्थानीय लोगों की शिकायत है कि पंप हाउस के चलने के बाद स्थानीय सारे चापाकल पानी देना बंद कर देता है. लोगों का मानना है कि जब तक इस मुहल्ला में पीएचइडी की ओर से जलापूर्ति योजना के पाइप बिछाकर उसे चालू नहीं कर दिया जाता, तब तक इस जलापूर्ति योजना को संचालित नहीं होने देंगे.

जानकारी के अनुसार आज सुबह नौ बजे पुन: स्थानीय वार्ड पार्षद के पति कृष्णा प्रसाद व बदरूल हसन के नेतृत्व में करीब दो दर्जन स्थानीय लोगों ने जलापूर्ति योजनाओं को बंद करा दिया. इसके कारण आज दिन भर जलापूर्ति नहीं हो सकी. ज्ञात हो कि इस पंप से लालबाग, भगवानदास, मशरफ बाजार, बड़ा बाजार, गुल्लोबाड़ा, हसनचक, रामचौक, बंगलागढ़ सहित कई मुहल्लों में सुबह 5 से 10 , दोपहर 12 से 2 तथा शाम में 4.30 से 9 बजे तक जलापूर्ति की जाती है. जल संकट से जूझ रहे शहरवासियों को इस जलापूर्ति के बाद काफी राहत मिलती है. लेकिन मुहल्ले के चंद लोगों के विरोध के बाद शहर के लगभग एक -तिहाई भाग में लोग जलसंकट से परेशान हैं.

Next Article

Exit mobile version