बाढ़ पूर्व क्रियान्वित योजनाओं की भौतिक व वित्तीय सूचना की मांग

दरभंगा : संवेदकों के द्वारा किये जा रहे कार्यों को बाढ़ के आड़ में मापी पुस्तिका पर गलत मापी कर गलत फायदा न उठा ले इसे लेकर निगरानी विभाग ने संबंधित सभी विभागों को पत्र भेज सचेत किया है. बाढ़ ग्रस्त नगर निकायों में पूर्व से चलाई जा रही योजनाओं की भौतिक एवं वित्तीय स्थिति […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 6, 2018 4:45 AM

दरभंगा : संवेदकों के द्वारा किये जा रहे कार्यों को बाढ़ के आड़ में मापी पुस्तिका पर गलत मापी कर गलत फायदा न उठा ले इसे लेकर निगरानी विभाग ने संबंधित सभी विभागों को पत्र भेज सचेत किया है. बाढ़ ग्रस्त नगर निकायों में पूर्व से चलाई जा रही योजनाओं की भौतिक एवं वित्तीय स्थिति की जानकारी विभाग ने निगम से मांगी है.

सरकार के उप सचिव केडी प्रौज्जवल के हवाले से नगर विकास एवं आवास विभाग ने नगर निगम को इस बावत पत्र भेजा है. पत्र में कहा गया है कि बाढ़ के आड़ में योजनाओं में अनियमितता न बरती जायें, इसे लेकर 15 जुन से पहले ही मिट्टी से जुड़े कार्यो को पूरा करने का पहले ही निर्देशित किया जा चुका है. पत्र में कहा गया है कि अनियमितता न हो इसके लिये पहले से की गयी व्यव्स्थाएं पर्याप्त तो है, लेकिन कुछ अनैतिक व भ्रष्टाचारी व्यक्तियों द्वारा इस वर्ष भी अप्रत्याशित बाढ़ ग्रस्त क्षेत्र में पूर्व से क्रियान्वित योजनाओं में गलत मापी दर्शा विपत्र बढ़ायें जाने की संभावना है.
इसे देखते हुये जो कार्य नहीं भी हुआ हो उसके संबध में मापी पुस्तिका में मापी दर्ज करने का निर्देश दिया है. उस मापी के भुगतान के लिये विपत्र बाढ़ की अवधि समाप्त के बाद ही समर्पित करने को कहा है. पत्र में विभागीय या अन्य तौर पर चलायी जा रही भौतिक एवं वित्तीय स्थिति के बावत सुचना की मांग की है.
ताकि अनियमित भुगतान व मापी पर रोक लगाया जा सके.

Next Article

Exit mobile version