बिहार : बागमती नदी में नहाते हुए तीन बच्चे की डूबने से मौत

दरभंगा : बिहार के दरभंगा जिला के मब्बी थाना अंतर्गत शीशो पश्चिमी गांव के करीब बागमती नदी में नहा रहे तीन बच्चों की डूबकर मौत हो गयी. अंचलाधिकारी (सदर) राकेश कुमार ने बताया कि मृतक बच्चों में सोहेल अंसारी, आमद अंसारी और फूलो खान शामिल हैं. तीनों की उम्र 12 से 15 वर्ष के बीच […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 10, 2018 9:25 PM

दरभंगा : बिहार के दरभंगा जिला के मब्बी थाना अंतर्गत शीशो पश्चिमी गांव के करीब बागमती नदी में नहा रहे तीन बच्चों की डूबकर मौत हो गयी. अंचलाधिकारी (सदर) राकेश कुमार ने बताया कि मृतक बच्चों में सोहेल अंसारी, आमद अंसारी और फूलो खान शामिल हैं. तीनों की उम्र 12 से 15 वर्ष के बीच है.

राकेश कुमार ने बताया कि शीशो पश्चिमी गांव निवासी तीनों बच्चे बागमती में नहाने के दौरान गहरे पानी में चले गए। तीनों डूबने लगे तो मदद के लिए चिल्लाये, जिस पर स्थानीय लोगों ने दो को नदी से निकाला, लेकिन तब तक उनकी मौत हो चुकी थी. उन्होंने बताया कि एक अन्य डूबे बच्चे की तलाश के लिए एनडीआरफ को बुलाया गया. घंटों खोजबीन के बाद तीसरे बच्चे का भी शव बरामद कर लिया. उन्होंने बताया कि सभी शवों को पोस्टमार्टम के लिए दरभंगा मेडिकल कालेज अस्पताल भेजा गया. राकेश ने बताया कि मृतकों के परिवार को अनुग्रह राशि के तौर पर चार-चार लाख रुपये दिये जायेंगे.

Next Article

Exit mobile version