परीक्षार्थियों को सिकंदराबाद के लिए रेलवे ने दी स्पेशल ट्रेन
आज सुबह पांच बजे दरभंगा जंक्शन से होगी रवाना देर से सूचना दिये जाने से अधिकांश छात्रों को नहीं मिलेगा लाभ दरभंगा : परीक्षार्थियों के लिए रेलवे ने सिकंदराबाद के लिए स्पेशल ट्रेन दी है. 005589 नंबर से यह गाड़ी बुधवार की सुबह पांच बजे दरभंगा जंक्शन से खुलेगी. हालांकि ट्रेन के रवाना होने से […]
आज सुबह पांच बजे दरभंगा जंक्शन से होगी रवाना
देर से सूचना दिये जाने से अधिकांश छात्रों को नहीं मिलेगा लाभ
दरभंगा : परीक्षार्थियों के लिए रेलवे ने सिकंदराबाद के लिए स्पेशल ट्रेन दी है. 005589 नंबर से यह गाड़ी बुधवार की सुबह पांच बजे दरभंगा जंक्शन से खुलेगी. हालांकि ट्रेन के रवाना होने से महज एक दिन पूर्व संध्या काल यह सूचना सार्वजनिक किए जाने तथा सुबह पांच बजे ही ट्रेन के प्रस्थान कर जाने से अधिकांश छात्रों को लाभ मिलने के आसार कम हैं. सीनियर डीसीएम सह पीआरओ वीरेंद्र कुमार ने यह सूचना देते हुए बताया कि दरभंगा से खुलनेवाली यह ट्रेन समस्तीपुर से सुबह छह बजे तथा बरौनी से 7.05 बजे खुलेगी. अगले दिन रात नौ बजे सिकंदराबाद पहुंचेगी.
वहीं आगामी 10 अगस्त को 05590 नंबर से सिकंदराबाद से रात आठ बजे चलेगी जो एक दिन बाद दोपहर एक बजे दरभंगा पहुंचेगी. दूसरी ओर रेलवे ने मुजफ्फरपुर से भी सिकंदराबाद के लिए स्पेशल ट्रेन दी है. यह गाड़ी भी आठ अगस्त को ही खुलेगी, जिसका मुजफ्फरपुर से खुलने का समय दोपहर 12 बजे निर्धारित है.