सरकार की ओर से निजी वाहनों पर बढ़ाये गये टैक्स
दरभंगा : सरकार की ओर से निजी वाहनों पर बढ़ाये गये टैक्स के विरोध में मंगलवार को बस संचालक हड़ताल पर रहे. दिल्ली मोड़ स्थित निजी बस पड़ाव एवं कादिराबाद स्थित सरकारी बस पड़ाव पर सुबह से ही सन्नाटा पसरा रहा. यात्री इधर से उधर भटकते रहे. सरकारी बस डिपो अधीक्षक के अनुसार सुरक्षा के […]
दरभंगा : सरकार की ओर से निजी वाहनों पर बढ़ाये गये टैक्स के विरोध में मंगलवार को बस संचालक हड़ताल पर रहे. दिल्ली मोड़ स्थित निजी बस पड़ाव एवं कादिराबाद स्थित सरकारी बस पड़ाव पर सुबह से ही सन्नाटा पसरा रहा. यात्री इधर से उधर भटकते रहे. सरकारी बस डिपो अधीक्षक के अनुसार सुरक्षा के मद्देनजर सरकारी बसों को सड़क पर नहीं निकाला गया. केवल एक बस पटना के लिए निकली थी, लेकिन वह भी मुजफ्फरपुर में बंद सर्मर्थकों के विरोध के कारण घंटों रुकी रही. इस दौरान यात्रियों को गंतव्य स्थान तक पहुंचने के लिये दिल्ली मोड़ स्थित बस पड़ाव पर घंटो चक्कर लगाना पड़ा. हड़ताल के कारण यात्रियों को घर वापस लौट जाना पड़ा.
निजी बस पड़ाव से रोजाना चलती 350 बसें
बस हड़ताल के कारण कई बस स्टैंड में ही लगी रही. दिल्ली मोड़ स्थित बस पड़ाव से रोजाना करीब 350 बसें विभिन्न रुटों पर चलती हैं. बड़े बस संचालकों ने अपनी बसें सड़क पर नहीं निकाली. वहीं छोटे बस मालिकों ने अपनी कुछ बसें निकाली. दिल्ली मोड़ स्थित टैक्स काउंटर पर एक बजे तक केवल 12 बसों ने टोकन कटवाया था.
सूने पड़े रहे बस पड़ाव
बस हड़ताल के कारण यात्रियों की संख्या कम दिखी. सामान्य दिनों में जहां मेले सा नजारा रहता है, वहां 10 बजे सन्नाटा पसरा रहा. इमरजेंसी में निकले यात्री ही नजर आ रहे थे.