प्रेमी संग पकड़ायी महिला पति के साथ जाने को अड़ी
पति, पत्नी और वो की ड्रामेबाजी से परेशान रही पुलिस पत्नी को साथ ले जाने से पति ने कर दिया इंकार महिला के साथ जीने-मरने की प्रेमी खाता रहा कसमें दरभंगा : लहेरियासराय थाना में सोमवार को पति, पत्नी और वो की ड्रामेबाजी से पुलिस परेशान रही. बताया जाता है कि शुभंकरपुर की रहनेवाली एक […]
पति, पत्नी और वो की ड्रामेबाजी
से परेशान रही पुलिस
पत्नी को साथ ले जाने से पति ने कर दिया इंकार
महिला के साथ जीने-मरने की प्रेमी खाता रहा कसमें
दरभंगा : लहेरियासराय थाना में सोमवार को पति, पत्नी और वो की ड्रामेबाजी से पुलिस परेशान रही. बताया जाता है कि शुभंकरपुर की रहनेवाली एक लड़की की शादी पांच वर्ष पहले भीगो में हुयी थी. शादी के बाद उसे दो बच्चे भी हुये लेकिन, शादी के पहले से लड़की का अपने मुहल्ले के लड़के से प्रेम चल रहा था. इसके कारण लड़की ससुराल में रहने के बाद भी बराबर अपने प्रेमी से मिलती-जुलती रहती थी. इस बीच रविवार की रात भीगो मुहल्ला स्थित एक धर्मशाला में लोगों ने एक महिला और एक युवक को संदिग्ध अवस्था में पकड़ने के बाद पुलिस को सूचना दी. पकड़े जाने पर दोनों पुलिस को काफी देर तक बरगलाते रहे. बाद में सच्चाई सामने आयी.
बताया गया कि शुभंकरपुर की रहनेवाली लड़की की शादी पांच वर्ष पहले भीगो में हुयी थी. उससे उसे दो बच्चा भी है. शादी के पहले से ही लड़की का अपने मुहल्ले के ही युवक अमृत दास से प्रेम संबंध था. इसको लेकर दोनों बराबर मिलते रहते थे. बताया जाता है कि लड़की पहले भी दो बार ससुराल से अपने प्रेमी के साथ भाग चुकी थी. लोगों के समझाने पर पति साथ रख लेता था. रविवार की रात महिला को प्रेमी के साथ पकड़कर थाना लाया गया. इसकी जानकारी उसके पति को भी लगी. वह सपरिवार थाना आया. उसके थाना पर आते ही लड़की पति के साथ रहने पर अड़ गयी. पति उसे साथ ले जाने को तैयार नहीं हो रहा था. इधर, प्रेमी अमृत दास थाना पर भी प्रेमिका और उसके दोनों बच्चे को जीवन भर साथ रखने की कसमें खा रहा था.