15.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Darbhanga News: सुपरस्पेशलिटी अस्पताल में बहाल हैं 13 चिकित्सक, निरीक्षण में गायब मिले 12 डॉक्टर

Darbhanga News:सुपरस्पेशलिटी अस्पताल की चिकित्सा व्यवस्था डीएमसीएच के नक्शेकदम पर चल निकली है. शनिवार को उपाधीक्षक डॉ हरेंद्र कुमार के विभागीय निरीक्षण में असलियत सामने आ गयी.

Darbhanga News: दरभंगा. सुपरस्पेशलिटी अस्पताल की चिकित्सा व्यवस्था डीएमसीएच के नक्शेकदम पर चल निकली है. शनिवार को उपाधीक्षक डॉ हरेंद्र कुमार के विभागीय निरीक्षण में असलियत सामने आ गयी. अस्पताल में 13 वरीय चिकित्सक नियुक्त हैं. शनिवार को निरीक्षण में केवल एक डॉक्टर मिले. सुबह करीब 11 बजे निरीक्षण के क्रम में प्लास्टिक विभाग के चिकित्सक डॉ राजेश डयूटी पर उपस्थिति थे. शेष 12 वरीय चिकित्सक डयूटी से अनुपस्थित पाये गये. जानकारी के अनुसार ओपीडी के समय कुछ मरीज वहां मौजूद थे, लेकिन चिकित्सकों के गायब रहने से उनको परामर्श नहीं मिला. इस संबंध में उपाधीक्षक ने कार्रवाई को लेकर अधीक्षक को रिपोर्ट भेज दी है. मालूम हो कि स्वास्थ्य विभाग की ओर से अस्पताल के छह विभागों में 13 चिकित्सकों की नियुक्ति की गयी है. विभागीय निर्देश के मद्देनजर सभी चिकित्सकों को रोजाना विभाग पहुंचना है, लेकिन इसका अनुपालन नहीं किया जाता है. इसका खामियाजा मरीज व परिजनों को भुगतना पड़ रहा है.

रोस्टर के अनुसार इन चिकित्सकों की थी ड्यूटी

विभागीय जानकारी के अनुसार शनिवार को कार्डियोलॉजी विभाग के ओपीडी में डॉ मुकेश कुमार तिवारी, गेस्ट्रोएन्ट्रोलॉजी में डॉ शरद कुमार झा, न्यूरो सर्जरी में डॉ राजीव कुमार रंजन, प्लास्टिक सर्जरी के ओपीडी में डॉ राजेश कुमार की डयूटी थी. इसमें से केवल डॉ राजेश मौजूद थे. जिन चिकित्सकों का आज ओपीडी नहीं था, वे अस्पताल से गायब थे. जबकि सभी चिकित्सकों को नियमित रूप से अस्पताल आना है.

जून माह से शुरू हुआ था छह विभागों का ओपीडी

सुपरस्पेशलिटी अस्पताल में जून माह से आधा दर्जन विभागों में ओपीडी संचालित हो रहा है. विभागीय जानकारी के अनुसार अब तक 2700 से अधिक मरीजों ने इलाज के लिये रजिस्ट्रेशन कराया है. मरीज व परिजनों के अनुसार अब तक इंडोर की व्यवस्था नहीं होने से समस्या हो रही है. गंभीर मरीजों का भर्ती नहीं होने से बेहतर चिकित्सा के लिये अभी भी उन्हें बाहर जाना पड़ता है.

इन विभाग में इनकी है नियुक्ति

विभाग- सहायक प्राध्यापक

प्लास्टिक सर्जरी- डॉ संजय कुमार, डॉ मेराज अहमद, डॉ संतोष कुमार, डॉ राजेश कुमार

गेस्ट्रोइन्टोलॉजी- डॉ शरद कुमार झा

नेफ्रोलॉजी- डॉ अभिषेक कुमार, डॉ रिजवान आलम

न्येरोलॉजी- डा प्रशांत कुमार ठाकुरन्यूरोसर्जरी- डॉ देबिश आनंद, डॉ भुवनजी झा, डॉ राजीव कुमार रंजन

कार्डियोलॉजी- डॉ मुकेश कुमार तिवारी, डॉ सुमित कुमार वर्मा

कहती हैं अधीक्षक

अधीक्षक डॉ अलका झा ने बताया कि सुपरस्पेशलिटी अस्पताल में चिकित्सकों के गायब रहने की सूचना मिली है. आगे की कार्रवाई को लेकर डीएमसी प्राचार्य डॉ केएन मिश्रा को लिखित रूप से जानकारी दी जायेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें