दरभंगा : राज्य सरकार विकास को दरकिनार कर अब केंद्र सरकार की योजनाओं में भी हस्तक्षेप कर रही है. सूबे की सरकार ने ओछी मानसिकता दिखाते हुए इंडिया पोस्ट पेमेंटस बैंक के उद्घाटन समारोह में बतौर मुख्य अतिथि के नाम से उनका नाम हटाने का काम की है. यह बातें सांसद कीर्ति आजाद ने शनिवार को अपने निवास में पत्रकारों से कही. कहा कि पहले असिसटेंट डायरेक्टर पोस्टमार्टम जनरल राजदेव प्रसाद ने दरभंगा में आइपीबी के उद्घाटन समारोह में बतौर मुख्य अतिथि के तौर पर वहां उपस्थिति के लिये मेल के माध्यम से सूचना दी थी.
बाद में यह फैसला बदल कर उन्हें विशिष्ट अतिथि बना दिया गया. सांसद ने उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी पर जमकर निशाना साधा. कहा कि उपमुख्यमंत्री ने लोगों द्वारा चुने हुये सांसद को अपमानित करने का काम किया है. यह अपमान मिथिलांचल के लोगों का हुआ है. इसको यहां के लोग कभी नहीं भूल पायेंगे. इसका खामियाजा सरकार को भुगतना पड़ेगा. सांसद ने कहा कि वे सरकार के इस निर्णय को लेकर लोगों के बीच जायेंगे. न्याय आमजन पर छोड़ दिया है.
गंगा के उत्तर में सरकारी योजनाएं ठप
सांसद ने कहा कि गंगा के उत्तरी क्षेत्रों में कोई काम नहीं हो रहा है. करोड़ों की योजनाएं दक्षिण के क्षेत्रों में चल रही है. इसके लिये यहां के स्थानीय नेता जिम्मेदार हैं. यहां अस्पतालों में चिकित्सक नहीं है. स्कूलों में शिक्षक नहीं हैं. मुख्यमंत्री के सात निश्चय योजनाओं में गुणवत्ता नहीं है. आरओबी, तारा मंडल, तालाबों का सौदर्यीकरण, डबल रेल लाइन, विद्युतीकरण आदि कई विकासात्क कार्य रुके हैं. उन्होंने वर्षों पहले सरकार द्वारा इन कार्यों को स्वीकृत करवा लिया था. राज्य सरकार के सौतेलापन के कारण यहां के लोग शिक्षा, स्वास्थ्य एवं विकास के कार्यों में लगातार पिछड़ते जा रहें हैं.