मक्का बोआई का समय उपयुक्त

दरभंगाः मौसम पूर्वानुमान के अनुसार आगामी आठ जून की अवधि तक गर्मी से राहत मिलने की संभावना नहीं है. हालांकि उत्तर बिहार के जिलों में आसमान में हल्के से मध्यम बादल देखे जा सकते हैं. 7 व 8 जून के आसपास एक -दो स्थानों पर हल्की बूंदाबांदी होने की संभावना है. अधिकतम तापमान 37 से […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 5, 2014 6:07 AM

दरभंगाः मौसम पूर्वानुमान के अनुसार आगामी आठ जून की अवधि तक गर्मी से राहत मिलने की संभावना नहीं है. हालांकि उत्तर बिहार के जिलों में आसमान में हल्के से मध्यम बादल देखे जा सकते हैं. 7 व 8 जून के आसपास एक -दो स्थानों पर हल्की बूंदाबांदी होने की संभावना है.

अधिकतम तापमान 37 से 40 डिग्री सेल्सियस के बीच रहने का अनुमान है. राजेंद्र कृषि विश्वविद्यालय, पूसा की ग्रामीण कृषि मौसम सेवा ने यह पूर्वानुमान जारी करते हुए किसानों व पशुपालकों को सुझाव दिया है कि खरीफ मक्का की बुआई के लिए उपयुक्त समय चल रहा है. बुआई के समय खेत में नमी सुनिश्चित करें. उत्तर बिहार के लिए अनुशंसित मक्का की किस्तें जैसे देवकी, शक्तिमान-1 एवं 2, पूसा अगस्त संकर मक्का 3, गंगा 11 आदि का बुआई के लए चुनाव करें. बुआई के समय प्रति हेक्टेयर 30 किलो नेत्रजन, 60 किलो स्फुर एवं 40 किलो पोटाश का व्यवहार करें. मूंग, उरद की तैयार फलियों की तुड़ाई कर लें तथा मक्का के भुट्टों से दाना निकालने का कार्य यथाशीघ्र करें.

लंबी अवधि वाले धान के बिचड़ों को बीजस्थली में गिराने का काम करें. तैयार लीची तोड़ने के बाद लीची के बागों की जुताई कर खाद एवं उर्वरकों का प्रयोग अवश्य करें. प्याज के कंदों को अतिशीघ्र उखाड़ लें और सुरक्षित स्थानों पर सूखाएं. पशुओं के प्रमुख रोग एन्थ्रेक्स, ब्लैक क्वार्टर(डकहा) एवं एचएस (गलघोंटु) से बचाव के लिए पशुओं को टीके लगवायें.

Next Article

Exit mobile version