लालू पर आरोप लगा फातमी ने राजद छोड़ा
दरभंगाः राजद की गुरुवार को 10 सकरुलर रोड पर आयोजित होनेवाली बैठक के एक दिन पहले बुधवार को पार्टी को उस समय बड़ा झटका लगा, जब पूर्व केंद्रीय मंत्री व दरभंगा के पूर्व सांसद अली अशरफ फातमी ने राजद से नाता तोड़ लिया है. उन्होंने पार्टी के सभी पदों सहित प्राथमिक सदस्यता से त्यागपत्र दे […]
दरभंगाः राजद की गुरुवार को 10 सकरुलर रोड पर आयोजित होनेवाली बैठक के एक दिन पहले बुधवार को पार्टी को उस समय बड़ा झटका लगा, जब पूर्व केंद्रीय मंत्री व दरभंगा के पूर्व सांसद अली अशरफ फातमी ने राजद से नाता तोड़ लिया है. उन्होंने पार्टी के सभी पदों सहित प्राथमिक सदस्यता से त्यागपत्र दे दिया है. राजद सूत्रों का कहना है कि श्री फातमी जदयू कोटे से राज्यसभा सदस्य बनने की जुगत में हैं.
फातमी ने दरभंगा में संवाददाता सम्मेलन में अपने इस्तीफे की घोषणा की और कहा कि लालू प्रसाद पार्टी के वरिष्ठ नेता प्रेमचंद गुप्ता की जेब में हैं और उनकी गलत राय पर आंख मूंद कर विश्वास करते हैं. उन्होंने कहा कि मैंने लालू प्रसाद को किसी भी कीमत पर लोजपा प्रमुख रामविलास पासवान से गंठजोड़ करने के लिए करीब 11 घंटे तक राजी करने का प्रयास किया, लेकिन प्रेमचंद गुप्ता के प्रभाव में उन्होंने मेरी उपेक्षा की और महज कुछ सीटों की पेशकश कर पासवान का अपमान किया, जिसके फलस्वरूप वह गंठबंधन से बाहर चले गये.
उन्होंने आरोप लगाया कि लालू प्रसाद वरिष्ठ राजद नेताओं और विधायकों का विश्वास खो चुके हैं, जिससे पार्टी कमजोर हो गयी. फातमी ने कहा कि अपने समर्थकों के साथ विचार-विमर्श करने के बाद वह भावी कदम तय करेंगे. यूपीए-1 सरकार में मानव संसाधन विकास राज्यमंत्री रहे फातमी हाल के लोकसभा चुनाव में भाजपा के कीर्ति आजाद से एक बार फिर हार गये.
इधर, लालू प्रसाद पार्टी के नेताओं के साथ पांच जून को संपूर्ण क्रांति दिवस के मौके पर बैठक बुलाया है, इसमें पार्टी के पंचायत, प्रखंड, जिला से लेकर प्रदेश पदाधिकारियों, सांसदों, पूर्व सांसदों, विधायकों व पूर्व विधायकों, विधान पार्षदों व पूर्व विधान पार्षदों को आमंत्रित किया गया है.