दरभंगा : कोलकाता से दरभंगा पहुंची 15235 अप एक्सप्रेस ट्रेन दरभंगा जंक्शन के यार्ड में शुक्रवार की अहले सुबह बेपटरी हो गयी. शंटिंग के दौरान ट्रेन के बेपटरी होने के कारण कोई हताहत नहीं हुआ है और बड़ा हादसा टल गया. मौके पर समस्तीपुर रेल मंडल के पदाधिकारी पहुंच चुके हैं. हालांकि, ट्रेन के बेपटरी होने से यार्ड का सिक लाइन बाधित हो गया है. जबकि, दूसरी ट्रेनों के परिचालन पर कोई विपरीत असर नहीं पड़ा है.
यह भी पढ़ें :पूर्व भाजपा नेता विशेश्वर ओझा हत्याकांड के मुख्य गवाह की गोली मारकर हत्या
#SpotVisuals: Three coaches of Darbhanga-Kolkata Express derailed near a railway crossing in Darbhanga today. Railway officials present at the spot. More details awaited. #Bihar pic.twitter.com/wSrpaQ5g9s
— ANI (@ANI) September 28, 2018
यह भी पढ़ें :पटना के रहनेवाले UP कैडर के 1984 बैच के IPS रजनीकांत मिश्रा बने BSF प्रमुख
जानकारी के मुताबिक, सुबह 5:15 बजे ट्रेन को धोने के लिए इसे वाशिंग पिट पर ले जाया जा रहा था. इसी दौरान ट्रेन की तीन बोगियां बेपटरी हो गयीं. दुर्घटना की जानकारी मिलते ही मंडल रेल प्रशासन के अधिकारी यहां पहुंच गये हैं. सुबह करीब 8:15 बजे एक बोगी को वापस पटरी पर लाया गया. अन्य दो बोगियों को पटरी पर वापस लाने का काम चल रहा है. इसे लेकर डीआरएम आरके जैन ने जांच के आदेश दिये हैं.
यह भी पढ़ें :ब्यूटी पार्लर के नाम पर कराया जा रहा देह व्यापार! ग्रामीणों ने संचालिकाओं को किया पुलिस के हवाले