उप प्रमुख के पति को गोली मारने वाला JDU नेता मनोज हुआ गिरफ्तार
दरभंगा : व्यापार मंडल के अध्यक्ष और सदर प्रखंड की उप प्रमुख पूनम देवी के पति लाल बिहारी यादव को गोली मारने वाले वाले जदयू नेता मनोज ठाकुर को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. मनोज ने 24 अक्टूबर की शाम होटल में घुस कर लाल बिहारी और उसके रिश्तेदार अरुण यादव को गोली मारी […]
दरभंगा : व्यापार मंडल के अध्यक्ष और सदर प्रखंड की उप प्रमुख पूनम देवी के पति लाल बिहारी यादव को गोली मारने वाले वाले जदयू नेता मनोज ठाकुर को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. मनोज ने 24 अक्टूबर की शाम होटल में घुस कर लाल बिहारी और उसके रिश्तेदार अरुण यादव को गोली मारी थी. दोनों का पटना में इलाज चल रहा है. घटना में शामिल मुख्य शूटर बहादुरपुर थाना क्षेत्र के ओझौल गांव निवासी जयचंद्र ठाकुर के पुत्र मनोज ठाकुर को गिरफ्तार कर लिया गया है. लाल बिहारी यादव पर गोली चलाने वाला शूटर मनोज पूर्व में जदयू का जिला सचिव वर्तमान में युवा जदयू का जिला उपाध्यक्ष है. फिलहाल मनोज ठाकुर के बारे में जदयू का कोई नेता कुछ भी बताने को तैयार नहीं है.
एसएसपी ने बताया कि गिरफ्तार शूटर मनोज ठाकुर ने घटना के बाबत अपनी संलिप्तता स्वीकार कर ली है. पुलिस टीम ने त्वरित कार्रवाई करते हुए इस घटना में संलिप्त अन्य दो अभियुक्त की गिरफ्तारी मंगलवार को ही कर ली थी. इसमें विवि थाना क्षेत्र के गांव कादिराबाद निवासी स्व. सुखदेव यादव के पुत्र बैधनाथ यादव एवं स्व. शिवजी यादव के पुत्र रामाशीष यादव शामिल है. एसएसपी ने बताया कि घटना के कारण घायल लाल बिहारी यादव एवं गिरफ्तार अभियुक्तों के बीच व्यावसायिक प्रतिद्वंद्विता व वचर्सव है.
बता दें कि 24 अक्टूबर की शाम एपीएम थाना क्षेत्र के आनंदपुर चौक स्थित गीतांजिल स्वीट कॉर्नर पर सदर प्रखंड के उप प्रमुख के पति लाल बिहारी यादव और अरुण कुमार यादव पर अपराधियों ने ताबड़तोड़ फायरिंग कर घायल कर दिया था. गंभीर हालत में दोनों घायलों को पटना रेफर कर दिया गया था, जहां दोनों जीवन और मौतसे जूझ रहे हैं. हालांकि स्वीट कॉर्नर में लगे सीसीटीवी फुटेज से अभियुक्त की पहचान की गयी.
गिरफ्तार आरोपितों के विरुद्ध हत्या समेत कई आपराधिक मामले हैं दर्ज
मनोज कुमार ठाकुर, बैद्यनाथ यादव और रामाशीष यादव के विरुद्ध विभिन्न थानों में कई मामला पूर्व से दर्ज हैं. तीनों अभियुक्त आपराधिक प्रवृत्ति के हैं. मनोज ठाकुर के विरुद्ध बहादुरपुर थाना में 147/15, 216/17 दर्ज हैं. जिसमें आर्म्स एक्ट, हत्या, मारपीट सहित अन्य मामले हैं. इसी प्रकार बैद्यनाथ यादव के विरुद्ध विवि थाना में कांड संख्या 109/ 15 दर्ज है. वहीं रामाशीष यादव के विरुद्ध विवि थाना में कांड संख्या 109/15 दर्ज है.