दरभंगा : आईसीयू में भर्ती नवजात को चूहे ने कुतरा, मौत

दरभंगा : दरभंगा मेडिकल कॉलेज अस्पताल (डीएमसीएच) के शिशु विभाग के आईसीयू में सोमवार की रात एक नवजात की मौत चूहे के काटने से हो गयी. सुबह जब परिजन बच्चे को देखने आईसीयू में गये तो बच्चा बेजान मिला. उसके हाथ व पांव को चूहे कुतर रहे थे. आईसीयू में न तो चिकित्सक थे और […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 31, 2018 7:58 AM
दरभंगा : दरभंगा मेडिकल कॉलेज अस्पताल (डीएमसीएच) के शिशु विभाग के आईसीयू में सोमवार की रात एक नवजात की मौत चूहे के काटने से हो गयी. सुबह जब परिजन बच्चे को देखने आईसीयू में गये तो बच्चा बेजान मिला. उसके हाथ व पांव को चूहे कुतर रहे थे. आईसीयू में न तो चिकित्सक थे और न ही नर्स.
परिजन चूहे द्वारा शरीर के अंग को कुतरे जाने के कारण बच्चे की मौत का आरोप लगा रहे हैं. उधर, घटना के विरोध में बच्चे के मां-बाप के साथ जाप कार्यकर्ताओं ने दोपहर बाद चट्टी चौक के निकट स्थित डीडीसी सह प्रभारी डीएम डॉ कारीप्रसाद महतो के आवास के सामने सड़क जाम कर दी.
उधर, मधुबनी जिले के सकरी थाना के नजरा गांव निवासी बच्चे के पिता किरण चौपाल ने डीडीसी सह प्रभारी डीएम डॉ महतो को एक आवेदन दिया है. आवेदन में बताया है कि 29 अक्तूबर की दोपहर दो बजे अपने नौ दिनों के बच्चे को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया था, जिसे आईसीयू में रखा गया. रात एक बजे जब देखने गया तो बच्चा पूर्ण रूप से स्वस्थ था. सुबह में जब तो देखा की बच्चे के हाथ पांव को चूहा खा रहा था. आईसीयू में न तो डॉक्टर था और न ही नर्स मौजूद थी. जब बाहर से नर्स को बुलाया तो बोली, बच्चा मर गया है. किरण चौपाल ने डीएमसीएच प्रशासक, चिकित्सक व नर्स के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है. जाप के मधुबनी जिलाध्यक्ष ब्रजकिशोर यादव, सुरेंद्र यादव, दरभंगा के युवा विंग के जिलाध्यक्ष चुनमुन यादव आदि का कहना है कि दोषी डॉक्टर व नर्स के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाय. बच्चे के परिजन को मुआवजा दिया जाय. करीब एक घंटा तक सड़क जाम रहा.
भर्ती होने से पहले से ही बच्चे के शरीर पर जख्म था. परिजन आईसीयू में चूहा काटने से उसकी मौत होने की बात कह रहे हैं. इसकी जांच की जा रही है. दोषी पाये जाने पर संबंधित कर्मियों पर कार्रवाई की जायेगी.
डॉ आरआर प्रसाद, डीएमसीएच अधीक्षक
दरभंगा मेडिकल कॉलेज अस्पताल के अधीक्षक ने जांच के लिए कमेटी बनायी है. कमेटी की जांच रिपोर्ट के आधार पर आगे की कार्रवाई होगी.
संजय कुमार, प्रधान सचिव स्वास्थ्य विभाग

Next Article

Exit mobile version