12.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बिहार : दरभंगा में पहली बार होगा वायुसेना का एयर शो

दरभंगा : भारतीय वायु सेना पहली बार 20 नवंबर को बिहार के दरभंगा वायु सेना हवाई अड्डे पर एयर शो का आयोजन करेगी. कार्यक्रम में बल के कौशल का प्रदर्शन और इसमें शामिल होने के लिए युवाओं को आकर्षित किया जायेगा. वायुसेना के अधिकारियों ने इस बात की जानकारी दी. उन्होंने बताया कि भारतीय वायुसेना […]

दरभंगा : भारतीय वायु सेना पहली बार 20 नवंबर को बिहार के दरभंगा वायु सेना हवाई अड्डे पर एयर शो का आयोजन करेगी. कार्यक्रम में बल के कौशल का प्रदर्शन और इसमें शामिल होने के लिए युवाओं को आकर्षित किया जायेगा. वायुसेना के अधिकारियों ने इस बात की जानकारी दी. उन्होंने बताया कि भारतीय वायुसेना के चार ध्रुव हेलीकॉप्टर ‘सारंग’ हेलीकॉप्टर एरोबेटिक टीम के हिस्सा होंगे. उन्होंने बताया कि तीन दिवसीय एयर शो के लिए पूर्वाभ्यास शनिवार को शुरू हो गया.

विंग कमांडर राजीव रंजन ने बताया, ‘‘यह पहली बार होगा जब भारतीय वायुसेना बिहार में एयर शो का आयोजन करेगी. सारंग टीम की अगुवाई में 17 से 19 नवंबर के बीच पूर्वाभ्यास का अायोजन किया जायेगा. जबकि, मुख्य कार्यक्रम 20 नवंबर को किया जायेगा.” उन्होंने बताया कि पूर्वाभ्यास और मुख्य कार्यक्रम के बीच कोई अंतर नहीं होगा. रंजन ने बताया, ‘‘हम पूर्वाभ्यास के दौरान मुख्य कार्यक्रम जैसे ही एक समान प्रोटोकॉल, नियमावली, रूपरेखा का पालन करेंगे. यहां तक कि पूर्वाभ्यास के दौरान प्रतिदिन आंखों देखा हाल भी सुनाया जायेगा.”

एयर शो के उद्देश्य के बारे में पूछे जाने पर विंग कमांडर ने कहा, ‘‘बुनियादी उद्देश्य वायु सेना के बारे में लोगों के बीच में जागरूकता पैदा करना है.” उन्होंने कहा, ‘‘इस तरह के कार्यक्रमों के दौरान, हम लोगों का मनोरंजन करते हैं और विशेषकर एरोबेटिक कौशल सहित अपने कौशल का प्रदर्शन करते हैं. हम लोगों को दिखाते हैं कि हमारे पायलट कितने कुशल हैं. हम लोगों विशेष कर युवाओं को वायु सेना में शामिल होने के लिए प्रोत्साहित करते हैं.” रंजन ने कहा कि पांच ध्रुव हेलीकॉप्टर वायु सेना हवाई अड्डे पर पहुंच गये हैं. हालांकि, इनमें से चार ही कार्यक्रम में हिस्सा लेंगे. एक हेलीकॉप्टर को अभियान में शामिल नहीं किया जायेगा. उन्होंने बताया कि कार्यक्रम के लिए 1,200 लोगों को नि:शुक्ल पास दिये गये हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें