बिहार में शराबबंदी को लेकर मनोज तिवारी ने लिया प्रण, गाने में भी नहीं बोलेंगे ”शराब”, …जानें कहां लिया प्रण?
दरभंगा : जाले प्रखंड के कमतौल में नौवें राजकीय अहल्या-गौतम महोत्सव के आखिरी दिन कार्यक्रम प्रस्तुत करते हुए मनोज तिवारी ने कहा कि बिहार में शराबबंदी को बिहार में ‘शराब’ शब्द नहीं बोलेंगे. नौवें राजकीय अहल्या-गौतम महोत्सव में कार्यक्रम पेश करते हुए मनोज तिवारी ने एक गाने ‘गाल गुलाबी नैन शराबी…’ के बोल भी बदल […]
दरभंगा : जाले प्रखंड के कमतौल में नौवें राजकीय अहल्या-गौतम महोत्सव के आखिरी दिन कार्यक्रम प्रस्तुत करते हुए मनोज तिवारी ने कहा कि बिहार में शराबबंदी को बिहार में ‘शराब’ शब्द नहीं बोलेंगे. नौवें राजकीय अहल्या-गौतम महोत्सव में कार्यक्रम पेश करते हुए मनोज तिवारी ने एक गाने ‘गाल गुलाबी नैन शराबी…’ के बोल भी बदल दिये. उन्होंने ‘गाल गुलाबी नैन शराबी..’ की जगह ‘नैन गजब’ की कहा. भोजपुरी गायक मनोज तिवारी मृदुल के गीतों पर श्रोता खूब थिरके.
कार्यक्रम की शुरुआत विपिन मिश्रा और अर्जुन झा के शंखनाद कर मंगलाचरण की प्रस्तुति के बाद शुरू हुए सांस्कृतिक कार्यक्रम में नृत्य, गीत और संगीत के समन्वय से ऐसा प्रतीत हो रहा था, जैसे सब कुछ ठहर सा गया है. बिहार में शराबबंदी को लेकर मनोज तिवारी ने अपने गाने का बोल बदल कर भी गाये. ‘गाल गुलाबी नैन शराबी..’ की जगह ‘नैन गजब’ की कहा. साथ ही बिहार के किसी कार्यक्रम में आगे से शराब का नाम नहीं लेने का वादा किया.
मनोज तिवारी मृदुल ने ‘माटी छुअत पाप कटत है, परम् पावन अहल्या धाम, बारंबार प्रणाम करत है…’ वंदना गाकर माहौल को भक्ति मय बना दिया. भोजपुरी गीत ‘लड़िका दुअरिया पे ठाढ़ बा, एहरो नजर फेर दी…’, मैथिली गीत ‘दुमका में झुमका हेरायल, काशी में कनबाली…’, संत कबीर के भजन ‘चदरिया झीनी रे झीनी…’, ‘गोरिया चांद के अंजोरिया नियर गोर बारू हो, तोहर जोड़ केहू नइखे बेजोड़ बाड़ू हो…’, सुनाकर मनोज तिवारी ने खूब वाहवाही लूटी.
साथ ही ‘लागल ई चंपा चमेली कली अलबेली नैना मिला के कहां जात बाड़ू…’, ‘जान से बढ़ी के तोहरा के हम मानी ले, तोहर एक झलक पावेला बेकरार रहिले…’ जैसे गीत सुनाकर मिथिला की माटी की महक का बखान किया. ‘बच्चा-बच्चा जहां हिंदुस्तान चाहता, देश के हर हिंदू-मुसलमान चाहता, खाली करगिल नाही पूरा पाकिस्तान चाहता…’ जैसे गीत सुनाकर दर्शकों में राष्ट्रीयता की भावना को जगा दिया. देर रात 12.40 बजे सांस्कृतिक कार्यक्रम का समापन करते हुए मनोज तिवारी ने ‘ओढ़निया वाली से हो गया है प्यार ओढनिया वाली से..’, गाकर श्रोताओं को खूब नचाया.
विधायक जीवेश कुमार ने भाजपा सांसद सह भोजपुरी गायक मनोज तिवारी को मिथिला की परंपरा के अनुसार पाग-चादर और माला पहनाकर स्वागत किया. साथ ही उन्हें मिथिला पेंटिंग भेंट किया गया.