दरभंगा : अयोध्या में मंदिर निर्माण के लिए संतों का शंखनाद

दरभंगा : अयोध्या में राम जन्मभूमि पर मंदिर निर्माण के लिए धर्मसभा ने केंद्र सरकार से अध्यादेश लाने काे कहा है. इससे संबंधित प्रस्ताव पारित कर केंद्र को भेजा गया है. रविवार को कर्पूरी चौक स्थित मेडिकल मैदान में विश्व हिंदू परिषद व बजरंग दल के तत्वावधान में आयोजित धर्म सभा में संतों ने साफ […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 26, 2018 5:08 AM
दरभंगा : अयोध्या में राम जन्मभूमि पर मंदिर निर्माण के लिए धर्मसभा ने केंद्र सरकार से अध्यादेश लाने काे कहा है. इससे संबंधित प्रस्ताव पारित कर केंद्र को भेजा गया है. रविवार को कर्पूरी चौक स्थित मेडिकल मैदान में विश्व हिंदू परिषद व बजरंग दल के तत्वावधान में आयोजित धर्म सभा में संतों ने साफ लहजे में कहा कि अब बहुत हो गया, मंदिर निर्माण के लिए हम सभी और इंतजार नहीं कर सकते.
धर्मसभा ने केंद्र से करोड़ों हिंदुओं की आस्था रामलला के मंदिर निर्माण का रास्ता साफ करने को कहा. राम उदित दास उर्फ मौनी बाबा ने कहा कि चाहे इसके लिए केंद्र को कानून बनाना हो, तो कानून बनाये और अगर अध्यादेश लाना जरूरी हो, तो लाये, लेकिन मंदिर निर्माण आरंभ करे. मौनी बाबा ने कहा कि केंद्र लोकसभा चुनाव से पूर्व मंदिर का निर्माण आरंभ कराये. इसमें जो भी बाधक बनेगा, उसे ध्वस्त करने के लिए संत समाज बुल्डोजर का काम करेगा.
उन्होंने राम भक्तों से इस आंदोलन को अपेक्षित परिणाम प्राप्ति तक अनवरत जारी रखने का आह्वान किया. संत रामाशंकर दास ने कहा कि पिछले साल एक जून को हरिद्वार में हुए संत समागम में मंदिर निर्माण को लेकर निर्णय लिया गया. केंद्र सरकार से कहा गया कि अगर इसके निर्माण में कोई अड़चन आ रही हो, तो सरकार अध्यादेश लाये.
यह प्रस्ताव जब केंद्र सरकार के पास पहुंचा, तो बताया गया कि राज्यसभा में सरकार को बहुमत नहीं है. एक साल में वहां भी बहुमत हो जाने पर अध्यादेश लाया जायेगा, लेकिन इस बीच निर्धारित अवधि बीत गयी. केंद्र सरकार अभी तक सोई पड़ी है. इसलिए संतों को आगे आना पड़ा है.
मौके पर जिला के विभिन्न मठ-मंदिरों से बड़ी संख्या में साधु-संत जुटे थे. वेद ऋचा के पाठ से आरंभ धर्मसभा में केंद्र सरकार को मंदिर निर्माण आरंभ नहीं होने पर संत समाज द्वारा मंदिर निर्माण खुद कर लेने की चेतावनी भी दी गयी. मौके पर बड़ी संख्या में आरएसएस, विहिप, बजरंग दल, भाजपा कार्यकर्ताओं के अतिरिक्त कई विधायक, विधान पार्षद, पूर्व विधायक आदि भी मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version