दरभंगा : ….जब लहेरियासराय स्टेशन पर मालगाड़ी हुई बेपटरी

दरभंगा : जबलपुर से सीमेंट लेकर लहेरियासराय पहुंची 14747 नंबर की मालगाड़ी रविवार की सुबह डिरेल हो गयी. दो बोगियों के आठ पहिये पटरी से उतर गये. इससे बड़ा हादसा टल गया. हालांकि ट्रेनों का परिचालन बाधित नहीं हुआ, लेकिन दो नंबर रेल लाइन जाम हो जाने के कारण परिचालन पर इसका असर जरूर पड़ा. […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 31, 2018 6:54 AM
दरभंगा : जबलपुर से सीमेंट लेकर लहेरियासराय पहुंची 14747 नंबर की मालगाड़ी रविवार की सुबह डिरेल हो गयी. दो बोगियों के आठ पहिये पटरी से उतर गये. इससे बड़ा हादसा टल गया. हालांकि ट्रेनों का परिचालन बाधित नहीं हुआ, लेकिन दो नंबर रेल लाइन जाम हो जाने के कारण परिचालन पर इसका असर जरूर पड़ा. जानकारी के मुताबिक सुबह करीब साढ़े नौ बजे लहेरियासराय स्टेशन पहुंची मालगाड़ी को लाइन नंबर दो से लाइन नंबर चार पर ले जाने के लिए शंटिंग किया जा रहा था. इसी दौरान ट्रेन बेपटरी हो गयी.
काफी दूर तक स्लीपर के बीच रखे पत्थर पर पहिये घिसटते चले गये. इसमें कई स्लीपर भी क्षतिग्रस्त हो गये. हादसे की सूचना मिलते ही रेल प्रशासन के बीच हड़कंप मच गया. तत्काल इसकी सूचना समस्तीपुर कंट्रोल को दी गयी. बोगी को वापस पटरी पर लाने में घंटों लग गये. सनद रहे कि इसी माह दरभंगा जंक्शन के वाशिंग पिट लाइन पर जननायक एक्सप्रेस डिरेल हो गयी थी.

Next Article

Exit mobile version