न्यायालय में पुलिस मजबूत साक्ष्य के साथ रखे अपना पक्ष
दरभंगा : आइजी पंकज कुमार दराद ने गुरुवार को प्रक्षेत्र के तीनों डीआइजी के साथ समीक्षा बैठक की. इसमें बड़े अपराधियों को निर्धारित सजा मिल रही है या नहीं इस पर जिलावार चर्चा की गयी. आइजी में कहा कि अपराधियों को कड़ी से कड़ी सजा एवं अधिक से अधिक सजा मिले, यह सरकार व विभाग […]
दरभंगा : आइजी पंकज कुमार दराद ने गुरुवार को प्रक्षेत्र के तीनों डीआइजी के साथ समीक्षा बैठक की. इसमें बड़े अपराधियों को निर्धारित सजा मिल रही है या नहीं इस पर जिलावार चर्चा की गयी. आइजी में कहा कि अपराधियों को कड़ी से कड़ी सजा एवं अधिक से अधिक सजा मिले, यह सरकार व विभाग की पहली प्राथमिकता है. इसके लिए न्यायालय में चल रहे ट्रायल पर विशेष ध्यान देने की जरूरत बतायी गयी.
न्यायालय में पुलिस मजबूत साक्ष्य के साथ अपना पक्ष रखे. समय पर गवाही दे. गवाहों को आरोपियों की ओर से डराया धमकाये नहीं जाये, इस पर विशेष नजर रखने की जरूरत है. पुलिस पर आये दिन हो रहे हमले पर चिंता जाहिर की. कहा कि हमला होने के क्या कारण है, इसकी पड़ताल होनी चाहिए.
अपराधियों को पकड़ने तथा बड़ी छापेमारी करने से पहले वरीय अधिकारियों को निश्चित तौर पर सूचना देने को कहा. डीआइजी से कहा गया कि वे एसपी के माध्यम से इस पर विशेष फोकस करें. कहा कि घटनाओं को सांप्रदायिक रंग देने की कोशिश की जा रही है. इससे निपटने के लिए घटनाओं को चिन्हित कर सूची बनाने को कहा. साथ ही असामाजिक तत्वों पर अब तक क्या कार्रवाई की गई तथा घटना की आवृत्ति नहीं हो, इसके लिए क्या कार्रवाई की गई, इसका जिलावार समीक्षा करने का निर्देश दिया.
स्थानीय स्तर पर शांति समिति गठित करने का दिया निर्देश : सामाजिक सौहार्द बनाये रखने के लिए उन्होंने स्थानीय स्तर पर शांति समिति का गठन करने तथा समय समय पर खेलकूद, सांस्कृतिक कार्यक्रम, पेंटिंग प्रतियोगिता आदि का आयोजन करने का निर्देश दिया, ताकि समाज में भाईचारा बना रहे. आइजी ने ऐसे पुलिस अफसरों की समीक्षा की, जिन पर भ्रष्टाचार का आरोप है. ऐसे सभी मामलों में जांच कर अग्रिम कार्यवाही के लिए प्रस्ताव देने का निर्देश दिया गया.
आइजी ने लोकसभा चुनाव की तैयारी पर भी विस्तार से चर्चा की. जिन प्रत्याशियों के खिलाफ आचार संहिता उलंघन को लेकर प्राथमिकी दर्ज की गई है, उसकी अद्यतन स्थिति की जानकारी ली गयी. इसके अलावा सीमा सुरक्षा को लेकर लेकर निकटतम क्षेत्र के एसपी से समन्वयक बनाकर बैठक करने को कहा.
टॉप टेन अपराधियों की सूची, सीसीए का प्रस्ताव, लंबित कांडों का त्वरित निष्पादन, फरार आरोपितों की शत-प्रतिशत गिरफ्तारी, कुर्की-जब्ती सुनिश्चित करने का निर्देश दिया. बैठक में दरभंगा के डीआइजी क्षत्रनील सिंह, सहरसा के डीआइजी सुरेश कुमार चौधरी, पूर्णिया के डीआइजी राकेश कुमार त्रिपाठी मौजूद थे.
मधेपुरा जिला के सदर थानाध्यक्ष से आइजी ने किया स्पष्टीकरण : मधेपुरा जिला के सदर थानाध्यक्ष एमके महतो से आइजी पंकज दराद ने स्पष्टीकरण पूछा है. थानाध्यक्ष श्री महतो से पूछा गया है कि अगस्त 2018 से जनवरी 2019 तक वे दो ही मामले में अनुसंधानक बने हैं. वह दोनों मामला लंबित पड़ा हुआ है. जबकि थाना क्षेत्र में लूट, हत्या, डकैती की कई घटना घटी है.