पत्नी से विवाद होने पर पति ने खाया जहर, मौत
दरभंगा : बहेड़ी थाना क्षेत्र के राजखा गांव निवासी स्व. अताउल रहमान के 36 वर्षीय पुत्र लतीफ रहमान की डीएमसीएच में मौत हो गयी. जानकारी के अनुसार लतीफ का पत्नी से किसी बात को लेकर विवाद हो गया था. आक्रोश में आकर उसने जहर खा लिया. स्थिति गंभीर होने पर उसे डीएमसीएच में भर्ती कराया […]
दरभंगा : बहेड़ी थाना क्षेत्र के राजखा गांव निवासी स्व. अताउल रहमान के 36 वर्षीय पुत्र लतीफ रहमान की डीएमसीएच में मौत हो गयी. जानकारी के अनुसार लतीफ का पत्नी से किसी बात को लेकर विवाद हो गया था. आक्रोश में आकर उसने जहर खा लिया. स्थिति गंभीर होने पर उसे डीएमसीएच में भर्ती कराया गया. इलाज के क्रम में उसकी मौत हो गयी.
बीमारी से तंग युवक ने तनाव में जहर खाया : दरभंगा. लहरियासराय थाना क्षेत्र के साहसुपन उर्दू बाजार मोहल्ला निवासी पप्पू नायक के 20 वर्षीय पुत्र आनंद कुमार नायक ने जहर खा ली. गंभीर अवस्था में युवक का इलाज डीएमसीएच में चल रहा है. युवक के पिता पप्पु ने बताया कि पुत्र दो साल से बीमार है. इस कारण वह डिप्रेशन में आ गया है. उसने जहर खाकर जान देने का प्रयास किया है.