profilePicture

जब घोड़े, रथ और कार पर नहीं, हेलीकॉप्टर से शादी करने दिल्ली से बिहार के गांव पहुुंचा दूल्हा

कुशेश्वरस्थान पूर्वी (दरभंगा) : जिले के सुघराइन गांव में रविवार को शादी करने दूल्हा घोड़े, रथ और कार से नहीं, बल्कि हेलीकॉप्टर से पहुंचा. हेलीकॉप्टर पर दूल्हे के पहुंचने की जानकारी होने पर आसपास के गांवों के हजारों लोग कौतूहलवश जुट गये. बताया जाता है कि किसान शिवशंकर राय की पुत्री कुमारी कोमल की शादी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 4, 2019 7:36 AM
an image

कुशेश्वरस्थान पूर्वी (दरभंगा) : जिले के सुघराइन गांव में रविवार को शादी करने दूल्हा घोड़े, रथ और कार से नहीं, बल्कि हेलीकॉप्टर से पहुंचा. हेलीकॉप्टर पर दूल्हे के पहुंचने की जानकारी होने पर आसपास के गांवों के हजारों लोग कौतूहलवश जुट गये. बताया जाता है कि किसान शिवशंकर राय की पुत्री कुमारी कोमल की शादी प्रखंड क्षेत्र के ही भिंडुआ गांव निवासी छोटेलाल राय के पुत्र सुमन कुमार से तय की गयी. लड़का सपरिवार दिल्ली में रहता है. वहां उसका बिजली सामग्री का कारोबार है. लड़की के पिता ने बताया कि वह छोटे किसान हैं. सपने में भी नहीं सोचे थे कि पुत्री कोमल की शादी में दूल्हा हेलीकॉप्टर से आयेंगे. हेलीकॉप्टर से ही पुत्री की विदाई भी होगी. दूल्हे का हेलीकॉटर जैसे ही गांव में उतरा, वहां महिला, पुरुष से लेकर बच्चे एवं बूढ़े की भीड़ लग गयी.

जानकारी के अनुसार, भिंडुआ गांव निवासी छोटेलाल राय लगभग 45 वर्षों से दिल्ली में बिजनेस करते हैं. दो पुत्र में दूल्हा सबसे बड़ा है. सोमवार को दुल्हन को हेलीकॉप्टर से लेकर दूल्हा दिल्ली के लिए रवाना हो गया. गांव के गण्यमान्य लोग उच्च विद्यालय परिसर में उतरे हेलीकॉप्टर के पास पहुंचकर लड़का का स्वागत किये. स्वागत में बाघमारा के शिवशंकर यादव, सुघराइन के मुखिया पति बाल कृष्ण, अरविंद, दिलीप पोद्दार, रामाशीष राय, विवेक कुमार, राम एकबाल सहित सैकड़ों ग्रामीण शामिल थे.

Next Article

Exit mobile version