हुड़दंग मचाते आये नजर, तो तुरंत करें खबर

शांतिपूर्ण होली मनानेका प्रशासन की अपील बिरौल : होली पर्व को लेकर मंगलवार को थाना परिसर में शांति समिति की बैठक एसडीओ ब्रज किशोर लाल की अध्यक्षता में हुई. इसमें एसडीओ ने होली पर्व क्षेत्र में आपसी भाईचारा, सौहार्द वातावरण व शांतिपूर्ण तरीके से मनाने की अपील की. उन्होंने होली के दिन पूर्णतः डीजे पर […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 21, 2019 7:10 AM

शांतिपूर्ण होली मनानेका प्रशासन की अपील

बिरौल : होली पर्व को लेकर मंगलवार को थाना परिसर में शांति समिति की बैठक एसडीओ ब्रज किशोर लाल की अध्यक्षता में हुई. इसमें एसडीओ ने होली पर्व क्षेत्र में आपसी भाईचारा, सौहार्द वातावरण व शांतिपूर्ण तरीके से मनाने की अपील की. उन्होंने होली के दिन पूर्णतः डीजे पर रोक एवं किसी प्रकार की अश्लील गीत नहीं बजाने को कहा.
यदि कोई नशे में किसी प्रकार का मामला उत्पन्न करे, तो इसकी जानकारी प्रशासन को तुरंत दें, ताकि समय पर प्रशासन कार्रवाई कर सके. एसडीओ ने सदस्यों से बारी-बारी अपना सुझाव देने को कहा ताकि इस पर अमल किया जा सके. सदस्य कैलाश चौपाल ने बस स्टैंड चौक पर दो चौकीदार को प्रतिनियुक्त करने की मांग उठायी. राजू अग्रवाल ने कहा कि जिस स्थानों पर होलिका दहन किया जाता है, वहां पुलिस बल तैनात करने की जरूरत है.
विधायक प्रतिनिधि ने शराब पीकर उत्पात मचाने वालों को तुरंत गिरफ्तार करने की बात कही. वहीं पोखराम निवासी राजीव चौधरी ने कहा कि क्षेत्र में शराब की होम डिलीवरी होती है. वैसे कारोबारी की धर-पकड़ होनी चाहिए. अंत में होली मिलन समारोह के तहत एक-दूसरे को गुलाल लगाया गया. मौके पर डीसीएलआर रामदुलार राम, थानाध्यक्ष हरि नारायण सिंह, सीओ राकेश मुखिया, शत्रुघ्न सहनी, सुमन्त झा, अच्युतानंद ठाकुर, जनक प्रधान, हरि सहनी, चौधरी सहनी, डॉ शशिभूषण महतो, मो. कमरे आलम सहित अन्य सदस्य मौजूद थे.
शांतिपूर्ण वातावरण में मनायेंगे होली
हनुमाननगर. मोरो थाना परिसर में मंगलवार को होली पर्व शांति व सौहार्दपूर्ण वातावरण में मनाने को लेकर बीडीओ सुधीर कुमार की अध्यक्षता एवं थानाध्यक्ष रवि कुमार चौधरी के संचालन में शांति समिति की बैठक हुई. इसमें बुद्धिजीवी व गणमान्यों ने एक स्वर से सांप्रदायिक सौहार्द बनाये रखने की बात कही तथा असामाजिक तत्वों द्वारा यदि किसी प्रकार की समरसता बिगाड़ने की कोशिश को नाकाम करने की प्रतिबद्धता दुहरायी.
वहीं मोरो महादेव मंदिर क्षेत्र में सीसीटीवी कैमरा 15 दिनों के भीतर लगाने का जिम्मा महंथ उपेंद्र गिरि को दिया गया. बैठक में लोगों ने क्षेत्र में बढ़ी अग्निकांड की घटना को देखते हुए थाना पर एक अग्निशामक वाहन अविलंब उपलब्ध कराने की मांग की.
इसपर बीडीओ ने सहमति जताते हुए जिला मुख्यालय से दूरी का हवाला देते हुए उच्चतर पदाधिकारी को इस बावत अनुशंसा करने की बात कही. वहीं थानाध्यक्ष ने डीजे पर अश्लील गाना बजाने एवं शराबियों पर नकेल कसने की भी बात कही. मौके पर अरैला के मुखिया रामानंद पासवान, पटोरी के सरपंच पति राधेश चौधरी, रतनपुरा के पंसस पति सरफराज अहमद, अरैला के पैक्स अध्यक्ष लालबाबू राय, प्रवीण राय, सोनेलाल, मुनीश कुमार, मो. आशिक, जामुन पासवान, उमेश पासवान, अनिल झा, लाल बाबू पासवान, नागेंद्र चौधरी, पटोरी के पंसस पति आलोक कुमार, मो. मुस्ताक आदि मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version