फाइनेंसियल कंपनी के कर्मी से छीने 1.08 लाख, घटना के दस दिन बाद हुई प्राथमिकी

सिंहवाड़ा : भारत फाइनेंसियल इनक्लूजन कंपनी के एजेंट से बाइक सवार अपराधियों ने दिनदहाड़े एक लाख आठ हजार रुपये छीन लिये. घटना 18 मार्च की बतायी गयी है. इसे लेकर एजेंट समस्तीपुर जिला के खानपुर थाना अंतर्गत कानू विशनपुर निवासी विश्वनाथ साह के पुत्र रौशन कुमार ने सिमरी थाना में अज्ञात अपराधी के खिलाफ प्राथमिकी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 29, 2019 1:43 AM

सिंहवाड़ा : भारत फाइनेंसियल इनक्लूजन कंपनी के एजेंट से बाइक सवार अपराधियों ने दिनदहाड़े एक लाख आठ हजार रुपये छीन लिये. घटना 18 मार्च की बतायी गयी है. इसे लेकर एजेंट समस्तीपुर जिला के खानपुर थाना अंतर्गत कानू विशनपुर निवासी विश्वनाथ साह के पुत्र रौशन कुमार ने सिमरी थाना में अज्ञात अपराधी के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करायी है.

दिए आवेदन में बताया कि कंपनी संगम मैनेजर पद पर कार्यरत हैं. 18 मार्च को रामुरा, सिमरी, कमरौली में कलेक्शन कर मनिहास जा रहे थे. रमपुरा से कुछ दूर ब्लू कलर की अपाची बाइक पर सवार दो अपराधी झपट्टा मार पीठ पर टंगे बैग उड़ा लिये. बैग में एक लाख आठ हजार तिरासी रुपये एवं सैमसंग कपनी का एक टैब था. थानाध्यक्ष धीरज कुमार ने बताया कि प्राथमिकी दर्ज कर मामले की छानबीन की जा रही है. इधर दस दिनों बाद कांड अंकित होने को लेकर सवाल उठ रहे हैं.

Next Article

Exit mobile version