21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अब मधुबनी सीट चाहते हैं कीर्ति आजाद, हम उपाध्यक्ष महाचंद्र ने छोड़ा पद, इधर माले ने भी राजद के लिए पाटलिपुत्र सीट छोड़ी

दरभंगा : दरभंगा सीट महागठबंधन में राजद कोटे में जाने के बाद सांसद कीर्ति आजाद अब मधुबनी से चुनाव लड़ना चाहते हैं. वैसे उनकी दूसरी प्राथमिकता धनबाद संसदीय सीट भी है. सांसद कीर्ति आजाद हाल ही में कांग्रेस में शामिल हुए थे. माना जा रहा था कि उन्हें दरभंगा से कांग्रेस का प्रत्याशी बनाया जायेगा. […]

दरभंगा : दरभंगा सीट महागठबंधन में राजद कोटे में जाने के बाद सांसद कीर्ति आजाद अब मधुबनी से चुनाव लड़ना चाहते हैं. वैसे उनकी दूसरी प्राथमिकता धनबाद संसदीय सीट भी है. सांसद कीर्ति आजाद हाल ही में कांग्रेस में शामिल हुए थे. माना जा रहा था कि उन्हें दरभंगा से कांग्रेस का प्रत्याशी बनाया जायेगा.
लेकिन, राजद ने इस सीट से अब्दुल बारी सिद्दीकी को सिंबल दिया है. दूसरी तरफ मधुबनी सीट रालोसपा के खाते में चली गयी है. ऐसे में कीर्ति आजाद की ओर से यह प्रयास किया जा रहा कि वीआइपी मधुबनी की सीट कांग्रेस के लिए छोड़ दे और इसके बदले वाल्मीकिनगर सीट ले ले. उनके निकटवर्ती लोगों का कहना है कि बात नहीं बनी तो वह कांग्रेस के टिकट पर धनबाद सीट से लड़ सकते हैं.
हम उपाध्यक्ष महाचंद्र ने पद छोड़ा
पटना : महाराजगंज सीट नहीं मिलने पर हम के वरीय राष्ट्रीय उपाध्यक्ष महाचंद्र प्रसाद सिंह ने शुक्रवार को अपने पद से इस्तीफा दिया. कहा कि पार्टी अध्यक्ष जीतनराम मांझी वरीय राष्ट्रीय उपाध्यक्ष को एक सीट नहीं दिला पा रहे हैं, तो बाकी कार्यकर्ताओं के लिये क्या करेंगे? इसलिए मुझे पद पर बने रहना गवारा नहीं है.
माले ने भी राजद के लिए पाटलिपुत्र सीट छोड़ी
आरा में राजद द्वारा उम्मीदवार नहीं देने के बदले भाकपा-माले ने भी पाटलिपुत्र में उम्मीदवार नहीं देने का फैसला लिया है. यहां से राजद ने मीसा भारती को उम्मीदवार बनाया है.
भाकपा माले के राज्य सचिव कुणाल ने शुक्रवार को इसकी जानकारी दी. उन्होंने कहा कि पार्टी अब आरा, सीवान, काराकाट और जहानाबाद में प्रत्याशी उतारेगी. बेगूसराय में सीपीआइ, उजियारपुर में सीपीएम और अन्य सीटों पर एनडीए को हराने वाली ताकतों को समर्थन देने की घोषणा पहले ही की जा चुकी है. आरा में राजू यादव माले के उम्मीदवार होंगे. शेष प्रत्याशी दो अप्रैल को घोषित होंगे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें