चुनाव में इनोवा व सफारी का किराया सबसे अधिक

मधुबनी : आसन्न लोक सभा चुनाव में जिले भर के विभिन्न विधानसभा क्षेत्र में समय से मतदान कर्मियों व अधिकारियों को पहुंचाने व चुनाव कार्य को सही से संपन्न कराने के लिये कुल 3564 वाहन का उपयोग किया जायेगा. इसमे झंझारपुर लोक सभा क्षेत्र के लिये 2192 वाहन एवं मधुबनी लोकसभा क्षेत्र के लिए कुल […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 3, 2019 12:43 AM

मधुबनी : आसन्न लोक सभा चुनाव में जिले भर के विभिन्न विधानसभा क्षेत्र में समय से मतदान कर्मियों व अधिकारियों को पहुंचाने व चुनाव कार्य को सही से संपन्न कराने के लिये कुल 3564 वाहन का उपयोग किया जायेगा.

इसमे झंझारपुर लोक सभा क्षेत्र के लिये 2192 वाहन एवं मधुबनी लोकसभा क्षेत्र के लिए कुल 1372 वाहन रहेगा. वाहन मालिकों को अपने अपने वाहन देने के लिये उचित मूल्य का निर्धारण भी कर दिया गया है. चुनाव कार्य में सबसे अधिक पिकअप का उपयोग होगा.
वाहन कोषांग से मिली जानकारी के अनुसार जिले भर में कुल 1159 पिकअप को चुनाव कार्य में लगाया जायेगा. जिन वाहनों को जब्त किया जायेगा उसमें ट्रक, बस, मैक्सी, मिनी ट्रक, स्कार्पियो, पिकअप, तवेरा, जाइलो, कार, जिप, बोलेरो, सहित अन्य चार पहिया व तीन पहिया वाहन, इ – रिक्शा एवं मोटरसाइकिल तक शामिल है.
प्रतिदिन के हिसाब से मिलेगा किराया. अधिकारियों के आने जाने के लिये चार पहिया एसी गाड़ी भी जब्त किया जायेगा. जिसका भाड़ा सबसे अधिक निर्धारित किया गया है. परिवहन विभाग के अनुसार वाहनों का निर्धारित दर प्रति दिन के हिसाब से इस प्रकार होगा.
चालक व खलासी को मिलेगा खाने के लिए नकद . इस बार चालक व खलासी को खाने मद के लिये प्रति दिन 300 -300 रुपये के दर से भुगतान किया जायेगा. वाहनों का ऑन लाईन इंट्री किया जायेगा.
इसमें वाहन के मालिक व चालक का नाम दर्ज होगा. साथ ही मालिक का एकाउंट नंबर भी दर्ज होगा. वाहन का भुगतान आरटीजीएस के माध्यम से किया जायेगा.
झंझारपुर में 2192 वाहन का होगा उपयोग . चुनाव कार्य में झंझारपुर लोक सभा के लिये 2192 वाहनों का उपयोग किया जायेगा.

Next Article

Exit mobile version