वासंती नवरात्र छह से, 14 को दशहरा के साथ होगा समापन

कमतौल : इस वर्ष का चैत नवरात्र छह अप्रैल से शुरू हो रहा है. 14 अप्रैल को दशहरा के साथ इसका समापन होगा. चैत नवरात्र के दौरान ही प्रभु राम का जन्मोत्सव रामनवमी और सूर्योपासना का चार दिवसीय महापर्व चैती छठ मनाया जाएगा.प्रभात खबर डिजिटल प्रीमियम स्टोरीJayant Chaudhary: क्या है ऑरवेलियन-1984, जिसका मंत्री जयंत चौधरी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 3, 2019 12:44 AM

कमतौल : इस वर्ष का चैत नवरात्र छह अप्रैल से शुरू हो रहा है. 14 अप्रैल को दशहरा के साथ इसका समापन होगा. चैत नवरात्र के दौरान ही प्रभु राम का जन्मोत्सव रामनवमी और सूर्योपासना का चार दिवसीय महापर्व चैती छठ मनाया जाएगा.

नौ से से 12 अप्रैल तक आस्था का महापर्व छठ और 13 अप्रैल को रामनवमी हर्षोल्लास के साथ मनाया जाएगा. वैसे तो नवरात्र की तिथि कम होना शुभ नहीं माना जाता, परन्तु पांच साल से लगातार चैत नवरात्रि आठ दिनों का ही हो रहा है. डॉ संजय कुमार चौधरी ने बताया कि जब दो तिथियां एक साथ आती हैं, तब ऐसी स्थिति बनती है.
वर्ष 2014 में नवरात्रि 31 मार्च से 8 अप्रैल, पूरे 9 दिनों तक मनाया गया था. साल 2018 में चैत्र नवरात्रि 18 मार्च से 25 मार्च, 2017 में 29 मार्च से 5 अप्रैल, 2016 में 8 मार्च से 15 मार्च और 2015 में 21 से 28 मार्च तक आठ दिन तक ही नवरात्रा मनाया गया था.
नवरात्रा के दौरान ही चार दिवसीय सूर्योपासना का महापर्व चैती छठ मनाया जाएगा. यह नौ अप्रैल को चतुर्थी तिथि में नहाय-खाय से शुरू होगा. 10 अप्रैल को पंचमी तिथि में खरना और 11 अप्रैल को षष्ठी तिथि अस्ताचलगामी को सांध्यकालीन अर्घ दिया जायेगा. 12 अप्रैल शुक्रवार की अहले सुबह उगते सूर्य को अर्घ दिया जाएगा. पारन के साथ ही महापर्व का समापन हो जाएगा.

Next Article

Exit mobile version