7.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

शिविर लगा किया स्वास्थ्य परीक्षण 18 बच्चे चिकन पॉक्स से आक्रांत

सिंहवाड़ा : भरवाड़ा कुम्हार टोला में मंगवार को कैंप लगाकर मेडिकल टीम ने चिकन पॉक्स से प्रभावित 27 बच्चों का स्वास्थ्य परीक्षण किया. इसमें 18 बच्चे चिकन पॉक्स से अक्रांत पाये गये. इनका प्राथमिक उपचार चिकित्सा अधिकारी सुरेन्द्र ठाकुर के द्वारा किया गया. डॉ श्री ठाकुर ने बताया कि अक्सर यह बीमारी गर्मी के महीने […]

सिंहवाड़ा : भरवाड़ा कुम्हार टोला में मंगवार को कैंप लगाकर मेडिकल टीम ने चिकन पॉक्स से प्रभावित 27 बच्चों का स्वास्थ्य परीक्षण किया. इसमें 18 बच्चे चिकन पॉक्स से अक्रांत पाये गये. इनका प्राथमिक उपचार चिकित्सा अधिकारी सुरेन्द्र ठाकुर के द्वारा किया गया.

डॉ श्री ठाकुर ने बताया कि अक्सर यह बीमारी गर्मी के महीने में बच्चों को प्रभावित करती है. इससे बचने के लिए बच्चों पर खास ध्यान देने की जरुरत है. गर्मी एवं धूप से बच्चों को बचाकर रखना चाहिए. ज्ञात हो कि पांच दिन पहले इसी बीमारी से स्व. रामबहादुर पंडित की पत्नी संजू देवी की मौत 27 मार्च को हो गयी थी.
स्कूल गया सातवीं का बच्चा लापता, पिता ने थाने में दिया आवेदन : सदर. उत्क्रमित मध्य विद्यालय छपकी के सातवीं कक्षा के छात्र के स्कूल से गायब हो जाने का मामला प्रकाश में आया है.
छात्र छपकी पड़री निवासी टुनटुन पासवान का ग्यारह वर्षीय पुत्र प्रवीण कुमार बताया गया है. जानकारी के अनुसार प्रवीण सोमवार की करीब सुबह सात बजे घर से स्कूल के लिये निकला था.
इसके बाद से वापस घर नहीं लौटा है. छात्र के पिता पुत्र के स्कूल से छुट्टी के काफी देर बाद तक घर नहीं लौटने पर खोजबीन शुरू की. बच्चे का कहीं से कोई पता नहीं चलने पर पुलिस से सहयोग के लिये थाना पहुंचे. पिता ने अपने पुत्र के लापता होने का आवदेन सौंपा है.
आवेदन में कहा गया है कि स्कूल के शिक्षक से पूछने पर बताया गया कि बच्चा सोमवार को करीब गयारह बजे अपने किसी साथी को कलम खरीदने जाने की बात कही निकला, लेकिन उसके बाद वह लौटकर नहीं आया. इधर मंगलवार को सदर थाना पुलिस स्कूल पहुंची. शिक्षकों से पूछताछ की. थानाध्यक्ष शशिकांत सिंह ने बताया कि पुलिस छानबीन में जुट गयी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें