शाम ढलते ही रेलवे जंक्शन परिसर मेंे सज जाता बाजार
दरभंगा : शाम ढलते ही दरभंगा जंक्शन की सूरत बदल जाती है. दिन भर सामान्य नजर आने वाला स्टेशन परिसर सूर्यास्त होते ही मंडी में तब्दील हो जाता है. बेखौफ दुकानदार अपनी दुकानें सजा लेते हैं.इन दुकानदारों को आरपीएफ तथा जीआरपी की ओर से पूरा संरक्षण मिलता है. यही कारण है कि गश्त लगाती पुलिस […]
दरभंगा : शाम ढलते ही दरभंगा जंक्शन की सूरत बदल जाती है. दिन भर सामान्य नजर आने वाला स्टेशन परिसर सूर्यास्त होते ही मंडी में तब्दील हो जाता है. बेखौफ दुकानदार अपनी दुकानें सजा लेते हैं.इन दुकानदारों को आरपीएफ तथा जीआरपी की ओर से पूरा संरक्षण मिलता है.
यही कारण है कि गश्त लगाती पुलिस को देखकर भी इन दुकानदारों के चेहरे पर एक शिकन तक नजर नहीं आती. परेशानी यात्रियों को झेलनी पड़ती है. आश्चर्यजनक पहलू यह है कि कुछ दुकानें दिन के उजाले में भी सजी रहती है. बावजूद रेल प्रशासन इस ओर परिणामदायी पहल नहीं कर रहा. हालांकि पिछले दिनों जंक्शन के निरीक्षण के क्रम में अवैध तरीके से परिसर में सजी दुकान देखकर डीआरएम ने नाराजगी जाहिर की थी. जीआरपी को इसके लिए हड़काया था. आरपीएफ को भी चेतावनी दी थी, लेकिन उनकी इस चेतावनी का कोई असर नजर नहीं आ रहा.