बिहार में हुआ है अद्भुत विकास : शिवराज
दरभंगा : मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि डबल इंजन की सरकार में विकास की लहर चल रही है. मोदी है तो मुमकिन है. चारों तरफ मोदी-मोदी हो रहा है. ऐसा प्रधानमंत्री दोबारा नहीं मिलेगा. श्री सिंह भाजपा प्रत्याशी गोपालजी ठाकुर के नामांकन कार्यक्रम में भाग लेने यहां पहुंचे थे. […]
दरभंगा : मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि डबल इंजन की सरकार में विकास की लहर चल रही है. मोदी है तो मुमकिन है. चारों तरफ मोदी-मोदी हो रहा है. ऐसा प्रधानमंत्री दोबारा नहीं मिलेगा. श्री सिंह भाजपा प्रत्याशी गोपालजी ठाकुर के नामांकन कार्यक्रम में भाग लेने यहां पहुंचे थे. डीएमसी मैदान में आयोजित सभा में श्री सिंह ने कहा कि मिथिलांचल में पान, मखान व पाग से जो सम्मानित किया गया है, उस सम्मान में कमी नहीं होने दूंगा.
श्री सिंह ने कहा कि कल के बिहार और आज के बिहार में काफी अंतर है. सड़क मार्ग से आने के क्रम में पता ही नहीं चला, नाव की सवारी कर रहे हैं या वाहन की. बिहार में अद्भुत विकास हुआ है. कहा कि चुनाव का शंखनाद फूंका जा चुका है, परंतु विपक्ष में नेतृत्वकर्ता का अबतक पता नहीं है. महागठबंधन ठग बंधन है. इनमें आपसी तालमेल नहीं है. प्रधानमंत्री मोदी की वजह से दुनिया में भारत का मान बढ़ रहा है. नए भारत का उदय हो रहा है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भारत के भगवान हैं.
समान स्वार्थ के कारण एक हुए विपक्ष को मोदी का डर सताने लगा है. महागठबंधन के नेता राहुल बाबा झूठ का पुलिंदा लेकर घूम रहे हैं. महागठबंधनके लोग सर्जिकल स्ट्राइक का सबूत मांग रहे हैं. ऐसा लगता है कि महागठबंधन के लोगों को हेलीकॉप्टर में बांध कर सर्जिकल स्ट्राइक स्थल दिखाना होगा. पूर्व सीएम ने कहा कि उन्होंने अपने प्रदेश में कन्याओं के लिए कई योजनाएं चलायी.
मध्यप्रदेश ही ऐसा राज्य है, जहां पूरे देश में पहली बार बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ, कन्या विवाह योजना, कन्या उत्थान योजना, साइकिल, छात्रवृति, नैपकिन आदि योजना शुरु की गयी. इस वजह से क्षेत्र के लोग उन्हें मामा के नाम से पुकारते हैं. श्री सिंह ने दरभंगा समेत मधुबनी व समस्तीपुर के उम्मीदवारों की जीत के लिए कार्यकर्ताओं का समर्थन मांगा. तीनों उम्मीदवारों को जीत की माला पहनाई.