दरभंगा : शनिवार को दोपहर आयी तेज आंधी-पानी से पेयजल की समस्या से जूझ रहे शहरवासियों को राहत मिली. गेहूं की तैयार फसल को नुकसान बताया जा रहा है. आम की फसल के लिए बारिश बेहतर बतायी जा रही है. वहीं जगह-जगह ब्रेक डाउन होने से शाम तक शहरी क्षेत्र में बिजली आपूर्ति बाधित रही.
सलहा गाछी में 33 केवीए लाइन में पेड़ की डाली सटने से दो स्थानों पर ब्रेक डाउन हो गया. गंगवाड़ा बैक फीडर से दोनार व अन्य उपकेंद्रों की बिजली लेकर आपूर्ति बहाल के दौरान कई स्थानों पर 11 केवीए लाइन ब्रेक डाउन होने व ट्रांसफार्मरों के इंसुलेटर पंक्चर की समस्या से निर्वाध बिजली आपूर्ति में अवरोध बनी रही. देर शाम तक यह सिलसिला जारी रहा. कमोवेश यह स्थिति शहर के तमाम हिस्सें में बनी रही शाम छह बजे के बाद आपूर्ति सामान्य हो सकी. ग्रामीण क्षेत्रों की भी यही हाल रहा.