पल्स पोलियो की खुराक पिलाने में लापरवाही बरत रहे कर्मचारी
चिकित्सा पदाधिकारी व स्वास्थ्य प्रबंधक को दिया गया टास्क दरभंगा : सीएस डॉ एएन झा की अध्यक्षता में गुरुवार को पल्स पोलियो अभियान के पांचवें दिन की गतिविधि की समीक्षा की गयी. इसमें डीएमओ डॉ जेपी महतो, डीआइओ डॉ एके मिश्रा, एसएमओ डब्ल्यूएचओ, एसएमसी यूनिसेफ, भीसीसीएम, डीपीएम, डीसीएम आदि उपस्थित थे. गुरुवार को भी प्लस […]
चिकित्सा पदाधिकारी व स्वास्थ्य प्रबंधक को दिया गया टास्क
दरभंगा : सीएस डॉ एएन झा की अध्यक्षता में गुरुवार को पल्स पोलियो अभियान के पांचवें दिन की गतिविधि की समीक्षा की गयी. इसमें डीएमओ डॉ जेपी महतो, डीआइओ डॉ एके मिश्रा, एसएमओ डब्ल्यूएचओ, एसएमसी यूनिसेफ, भीसीसीएम, डीपीएम, डीसीएम आदि उपस्थित थे. गुरुवार को भी प्लस पोलियो कार्यक्रम में अनियमितता का मामला सामने आया. मामले को संज्ञान में लेते हुए कारवाई की है. बहादुरपुर प्रखंड टीम नंबर 98 सिंह ईट भट्ठा पर बच्चों को खुराक नहीं पिलाई.
सदर प्रखंड में टीम नंबर 105 ने कार्य नहीं किया गया. हनुमाननगर प्रखंड में रामपुर गोढ़ियारी गांव में ईट भट्ठा पर 23 बच्चे को खुराक नहीं पिलायी. केवटी प्रखंड में मोबाइल नंबर 130 हाजीपुर गांव के इलाके में ईट भट्ठा पर दो बच्चे छूटे पाए गए. मनीगाछी प्रखंड में टीम नं 50 में चार, टीम नंबर 53 में दो बच्चे एवं एक नवजात छूटा हुआ पाया गया. सीएस ने सभी प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी एवं स्वास्थ्य प्रबंधक को शुक्रवार को संबंधित छूटे बच्चों को खुराक पिलाना सुनिश्चित करने को कहा.
बीमार बच्चों की जांच करा, दिलाये पोलिया खुराक : अलीनगर. स्थानीय सीएचसी के तहत आरआइ सेंटर का औचक निरीक्षण डीआइओ अमरेंद्र मिश्र ने गुरुवार को किया. साथ ही पल्स पोलियो अभियान के कार्यों को लेकर चिकित्सकों के साथ समीक्षात्मक बैठक की. इसमें कई निर्देश भी दिया. आरआइ सेंटर में टीकाकरण के लिये रखी दवा की पंजी के अद्यतन में त्रुटि पर ड्रेसर को फटकार लगायी. हालांकि उन्होंने ड्रेसर की जगह किसी दूसरे कर्मी को ट्रेंड कर लगाये जाने की जरूरत जतायी.
वहीं पल्स पोलियो अभियान को लेकर बैठक करते हुए उन्होंने प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी हीरा लाल राम को बीमार होने के पोलियो की खुराक से अबतक वंचित 39 बच्चों की स्थिति का पर्यवेक्षकों से अथवा चिकित्सकों से जांच करने का आदेश दिया. साथ ही अंतिम दिन 12 अप्रैल तक उन सभी को खुराक दिलाना सुनिश्चित करने को कहा. उनके साथ यूएनडीपी पंकज कुमार, यूनिसेफ के प्रतिनिधि ओंकार चंद्र, डॉ सुजिता कुमारी, स्वास्थ्य प्रबंधक संजय कुमार पासवान थे.
सीएस ने किया रेफरल अस्पताल का निरीक्षण, मरीजों से सुविधा के बावत ली जानकारी : जाले. सीएस डॉ अमरेंद्र नारायण झा गुरुवार को रेफरल अस्पताल का औचक निरीक्षण किया. दिन के 12.45 बजे अस्पताल परिसर में सीएस ने प्रवेश किया. उस समय ओपीडी में डॉ सरोज कुमार वर्मा एवं एमओआइसी डॉ गंगेश झा मौजूद थे. उन्होंने अस्पताल के वार्ड, प्रसव कक्ष, एनबीएसयू आदि को देखा. निरीक्षण के दौरान उन्होंने वार्ड में भर्ती मरीजों से पूछताछ की. मौके पर उपस्थित ए ग्रेड नर्स अनिता कुमारी, अस्पताल प्रबंधक जमशेद आलम एवं स्वास्थ्य प्रबंधक कुमुद रंजन कुमार से पूछताछ की.
सीएस ने चिकित्सकों एवं कर्मचारियों की उपस्थिति पंजी को देखा. साथ ही एमओआइसी को वार्डों की साफ-सफाई एवं मरीजों को समयानुसार नाश्ता एवं भोजन देने तथा रिकार्ड अद्यतन रखने को कहा. उन्होंने सभी चिकित्सकों को अपने रोस्टर को फोलो करने का निर्देश देते हुए कहा कि अस्पताल खाली नहीं रहना चाहिए. अस्पताल खाली मिलने पर रोस्टर के मुताबिक पदस्थापित चिकित्कों पर कार्रवाई की जायेगी.