कई बूथों पर पेयजल की सुविधा उपलब्ध नहीं

सुपौल के राजस्व मतदान केंद्र पर नहीं लगा है चापाकल का हेड बिरौल : प्रखंड के दो दरभंगा व समस्तीपुर लोकसभा अंतर्गत पड़ने वाले तीन विधान सभा क्षेत्र में आगामी 29 अप्रैल को होने वाले चुनाव की तैयारी पूरे जोरशोर से चल रही है. सभी 193 बूथों पर बिजली कनेक्शन, शौचालय, रैम्प एवं बूथ लेखन […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 23, 2019 1:24 AM

सुपौल के राजस्व मतदान केंद्र पर नहीं लगा है चापाकल का हेड

बिरौल : प्रखंड के दो दरभंगा व समस्तीपुर लोकसभा अंतर्गत पड़ने वाले तीन विधान सभा क्षेत्र में आगामी 29 अप्रैल को होने वाले चुनाव की तैयारी पूरे जोरशोर से चल रही है. सभी 193 बूथों पर बिजली कनेक्शन, शौचालय, रैम्प एवं बूथ लेखन किया जा रहा है. तैयारी अंतिम चरण में है. कुछ बूथों पर मतदाताओं के लिए पेयजल की सुविधा अभी तक नदारद है.

मुख्यालय से महज कुछ ही दूरी पर अवस्थित सुपौल बाजार के राजस्व मतदान केंद्र पर बंद पड़े चापाकल में हेड नहीं लगाया गया है. इस बूथ पर मतदाताओ की संख्या अधिक है. इसके अलावा कई अन्य बूथों पर भी पेयजल की सुविधा नहीं होने की सूचना मिली है. मालूम हो कि प्रखंड में तीन विधान सभा क्षेत्र के लिए जिला निर्वाचन पदाधिकारी द्वारा 18 सेक्टर पदाधिकारी की प्रतिनियुक्ति की गयी है.

78 सुरक्षित कुशेश्वरस्थान विधान में एक से 58 बूथ के लिये छह सेक्टर पदाधिकारी, 79 गौड़ाबौराम में एक से 94 बूथ के लिये छह सेक्टर पदाधिकारी एवं 80 बेनीपुर विधानसभा में बूथ संख्या 243 से 383 यानी 41 बूथों के लिये चार सेक्टर पदाधिकारी को नियुक्त किया गया है. बीडीओ जितेंद्र कुमार ने सभी सेक्टर पदाधिकारी को वाहन उपलब्ध करा दी है. ज्ञात हो कि बिरौल प्रखंड अंतर्गत 78 कुशेश्वरस्थान के 58 बूथों पर मतदाताओं की संख्या 56828 है. इसी तरह 79 गौड़ाबौराम के 94 बूथों पर मतदाताओं की संख्या 92708 एवं 80 बेनीपुर के 41 बूथों पर 37583 मतदाता हैं, जो 29 अप्रैल को अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे. प्रशासन की ओर से इसकी तैयारी चल रही है.

Next Article

Exit mobile version