पटना : मुख्यमंत्री नीतीश कुमार शुक्रवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नामांकन में शामिल होने बनारस जायेंगे. मुख्यमंत्री विशेष विमान से बनारस पहुंचेंगे. प्रधानमंत्री के नामांकन के दौरान लोजपा अध्यक्ष रामविलास पासवान समेत एनडीए के सभी वरिष्ठ नेता मौजूद रहेंगे.
इसके पहले मुख्यमंत्री गुरुवार को दरभंगा में प्रधानमंत्री की आयोजित सभा में भी शामिल होंगे. सीएम उजियारपुर और मुंगेर लोकसभा क्षेत्रों में चुनावी सभाओं को संबोधित करेंगे. नीतीश कुमार गुरुवार को पटना से हेलिकाॅप्टर द्वारा दरभंगा लोकसभा क्षेत्र के नागेन्द्र झा स्टेडियम में एनडीए के गोपाल जी ठाकुर के लिए चुनाव सभा को संबोधित करेंगे. इसके बाद उजियारपुर लोकसभा क्षेत्र के पटोरी प्रखंड स्थित जननायक कर्पूरी ठाकुर स्टेडियम में एनडीए उम्मीदवार नित्यानंद राय के लिए जनसभा करेंगे.
वहां से मुख्यमंत्री मुंगेर लोकसभा क्षेत्र के हवेली खड़गपुर प्रखंड अंतर्गत बुनियादी बेसिक स्कूल के मैदान और सूर्यगढ़ा प्रखंड स्थित उच्च विद्यालय के मैदान में एनडीए के राजीव रंजन सिंह उर्फ ललन सिंह के पक्ष में चुनाव सभाओं को संबोधित करेंगे. मुख्यमंत्री रात्रि विश्राम के लिए वहां से पटना के लिए रवाना हो जायेंगे. इस कार्यक्रम की जानकारी जदयू के प्रदेश महासचिव सह मुख्यालय प्रभारी अनिल कुमार ने दी है.