आजमनगर में बंद घर का ताला तोड़ 10 लाख की चोरी

सदर : विवि थाना के आजमनगर पक्काघाट मोहल्ला निवासी परीक्षण यादव के पुत्र राजकिशोर यादव के बंद घर में चोरी हो गयी. इसमें सोना-चांदी के जेपरात, नकद सहित कई कीमती सामान चुराकर ले गये. गृहस्वामी करीब दस लाख के सामान की चोरी होने का दावा कर रहे हैं. घर खाली पड़ा था. मकान मालिक किसी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 27, 2019 1:25 AM

सदर : विवि थाना के आजमनगर पक्काघाट मोहल्ला निवासी परीक्षण यादव के पुत्र राजकिशोर यादव के बंद घर में चोरी हो गयी. इसमें सोना-चांदी के जेपरात, नकद सहित कई कीमती सामान चुराकर ले गये. गृहस्वामी करीब दस लाख के सामान की चोरी होने का दावा कर रहे हैं. घर खाली पड़ा था. मकान मालिक किसी घरेलू समारोह में अपने गांव केवटी थाना के परसा विशनपुर चले गये थे. घर के सभी दरवाजे में ताला लगा था. चोरों ने ताला तोड़ एवं हेंडिल उखाड़ घर के अंदर घुस गये.

गोदरेज, आलमीरा आदि को तोड़कर उसमें रखे गहने, नकदी समेत सभी सामान उड़ा ले गये. इसमें पांच भर सोना, चांदी के सिक्के, दो जोड़ी पायल, हंसुली आदि चोरी की बात कही गयी है. इधर गुरुवार को देर शाम घरवाले जब गांव से वापस पहुंचे तो दरवाजे पर लगा ताला टूटा देखा. भीतर कमरे में सारा सामान इधर-उधर बिखरा देख चोरी होने की बात सामने आयी. इसकी सूचना विवि थाना को दी गयी. सूचना मिलते ही पुलिस वहां पहुंची. शुक्रवार को पीड़ित ने थाना में आवेदन सौंपा.

लक्ष्मीसागर में चोरी कर भाग रहे एक चोर को लोगों ने पकड़ा : दरभंगा. विवि थाना क्षेत्र के लक्ष्मीसागर मुहल्ला निवासी स्व. लल्लू प्रसाद के घर से चोरी कर भाग रहे एक चोर को स्थानीय लोगों ने पकड़कर पुलिस को सौंप दिया. हालांकि तीन-चार की संख्या में आये चोरों में से अन्य करीब दो लाख रुपये मूल्य के सोने के जेवरात लेकर भागने में सफल रहे. चोरी को लेकर घर के मालिक चन्दा श्रीवास्तव ने विवि थाने में आवेदन दिया है. बताया कि गोदरेज तोड़कर दो सोने का चेन, कंगन, हार, पांच पीस अंगूठी लेकर चोर फरार हो गये. आवाज होने पर जब नींद खुली तो उन्होंने शोर मचाया. इस बीच भाग रहे चोरों में से एक को स्थानीय लोगों की मदद से पकड़ लिया गया.

Next Article

Exit mobile version