शंकरपुर चौक पर सड़क किनारे शव को छोड़ टेंपो चालक फरार

कमतौल के कनौर का रहने वाला था अरविंद अज्ञात ऑटो चालक के खिलाफ मामला दर्ज केवटी : थाना क्षेत्र के शंकरपुर छतवन चौक के समीप सड़क किनारे एक युवक का शव मिलने से आसपास के क्षेत्र में सनसनी फैल गयी. स्थानीय लोगों ने शव मिलने की सूचना पुलिस को दी. थानाध्यक्ष जितेन्द्र चौधरी दल-बल के […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 4, 2019 1:39 AM

कमतौल के कनौर का रहने वाला था अरविंद

अज्ञात ऑटो चालक के खिलाफ मामला दर्ज
केवटी : थाना क्षेत्र के शंकरपुर छतवन चौक के समीप सड़क किनारे एक युवक का शव मिलने से आसपास के क्षेत्र में सनसनी फैल गयी. स्थानीय लोगों ने शव मिलने की सूचना पुलिस को दी. थानाध्यक्ष जितेन्द्र चौधरी दल-बल के साथ पहुंचे. शव को कब्जे में लेकर अन्त्यपरीक्षण के लिए डीएमसीएच भेज दिया. शव की शिनाख्त कमतौल थाना क्षेत्र के कनौर निवासी रामदेव साह के 17 वर्षीय पुत्र अरविंद कुमार के रूप में की गयी. परिजनों ने घटनास्थल पर पहुंचकर शव की पहचान की.
मृतक के पिता रामदेव साह ने बताया कि गुरुवार को सूचना मिली कि गौसाघाट के समीप पुत्र को अज्ञात वाहन से ठोकर लग गयी है. काफी समय बाद तक डीएमसीएच नहीं पहुंचने पर आशंका हुई. पूरी रात खोजबीन में भटकते रहे. इसी बीच जानकारी मिली कि छतवन शंकरपुर चौक के समीप एक युवक का शव पड़ा है. यहां पहुंचने पर वह युवक मेरा पुत्र अरविंद कुमार निकला.
सुनसान जगह पर लाश छोड़ भागा
बताया जाता है कि गौसाघाट चौक के समीप अज्ञात वाहन से धक्का लगने से वह गंभीर रूप से घायल हो गया. उसे टेंपो पर लादकर दरभंगा लाया जा रहा था, इसी दौरान उसकी मौत हो गयी. आशंका व्यक्त की जा रही है कि टेंपो चालक फंस जाने के भय से मौका मिलते ही शव को सूनसान जगह पर छोड़ फरार हो गया.
गौसाघाट चौक के समीप मिला चप्पल
पुलिस गौसाघाट पहुंची. घटनास्थल का मुआयना किया. इस दौरान मृतक के एक पैर का चप्पल बरामद हुआ. वहीं स्थानीय लोगों ने पुलिस को बताया कि टेंपो के धक्के से युवक गंभीर रूप से घायल हो गया था. लोगों ने उसी टेंपो पर लादकर इलाज के लिये डीएमसीएच भेजा, मगर रास्ते में ही उसकी मौत हो जाने से वह शव को छोड़कर फरार हो गया. पिता ने बताया कि अरविंद अपनी बाइक से घर से अपनी दुकान कनौर चौक के लिये निकला था. गौसाघाट कैसे और क्यों पहुंच गया यह समझ से परे है. इस बावत मृतक के पिता रामदेव साह के आवेदन पर अज्ञात टेंपो चालक पर मामला दर्ज किया गया है.

Next Article

Exit mobile version