छह मई को न्यायालय में हो सार्वजनिक अवकाश

दरभंगा : दरभंगा व्यवहार न्यायालय के दर्जनों अधिवक्ताओं ने जिला जज राजकुमार सिंह को आवेदन सौंपकर छह मई को मधुबनी लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र में होने वाले मतदान को लेकर न्यायालय में सार्वजनिक अवकाश घोषित करने की मांग की है. अधिवक्ताओं ने अपने आवेदन में कहा है कि मधुबनी लोक सभा निर्वाचन क्षेत्र के चुनाव में […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 4, 2019 1:41 AM

दरभंगा : दरभंगा व्यवहार न्यायालय के दर्जनों अधिवक्ताओं ने जिला जज राजकुमार सिंह को आवेदन सौंपकर छह मई को मधुबनी लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र में होने वाले मतदान को लेकर न्यायालय में सार्वजनिक अवकाश घोषित करने की मांग की है.

अधिवक्ताओं ने अपने आवेदन में कहा है कि मधुबनी लोक सभा निर्वाचन क्षेत्र के चुनाव में दरभंगा जिला के केवटी, जाले व सिंहवाड़ा प्रखंड के छह थाना क्षेत्र के मतदाता को शामिल होना है. यदि छह मई को न्यायालय में अवकाश घोषित नहीं किया जाएगा, तो संबंधित क्षेत्र में पड़ने वाले सैकड़ों अधिवक्ता, न्यायालयकर्मी व मुकदमें के पक्षकारगण मतदान से वंचित रह जायेंगे.

उन्हें काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ेगा. दो दर्जन से अधिक अधिवक्ताओं ने हस्ताक्षरयुक्त आवेदन पत्र बार एसोसिएशन के महासचिव कृष्ण कुमार मिश्र से अनुसंशा कराकर जिला जज श्री सिंह को समर्पित किया है.

Next Article

Exit mobile version