दो गुुटों के बीच मारपीट आधे दर्जन लोग घायल

भाजपा नेता वकील लाल देव सहित परिवार के अन्य सदस्य जख्मी बहेड़ी : लगोपुर गांव में जमीन विवाद को लेकर हुई मारपीट में भाजपा नेता वकील लाल देव सहित परिवार के अन्य सदस्य गंभीर रूप से जख्मी हो गये. बताया जाता है कि श्याम लाल देव व वकील लाल देव में घरारी की जमीन को […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 9, 2019 2:10 AM
भाजपा नेता वकील लाल देव सहित परिवार के अन्य सदस्य जख्मी
बहेड़ी : लगोपुर गांव में जमीन विवाद को लेकर हुई मारपीट में भाजपा नेता वकील लाल देव सहित परिवार के अन्य सदस्य गंभीर रूप से जख्मी हो गये. बताया जाता है कि श्याम लाल देव व वकील लाल देव में घरारी की जमीन को लेकर वर्षों से विवाद चल रहा था. इसी विवाद को लेकर विरोधियों ने वकील लाल देव की दुकान पर हमला बोल दिया.
बीच-बचाव में उनके पुत्र प्रदीप एवं नीतीश सहित अन्य सदस्य जख्मी हो गये. इनका इलाज पीएचसी में चल रहा है. वहीं दूसरे पक्ष से भी कई लोग जख्मी बताये जा रहे हैं, जिनका इलाज निजी चिकित्सक के यहां चल रहा है. पुलिस को दिए आवेदन में वकील लाल देव ने धीरेंद्र लाल देव व उनके पुत्र रमण कुमार, अनुज कुमार, संतोष लाल देव, नीतीश लाल देव को मारपीट का आरोपी बनाया है, जबकि धीरेंद्र लाल देव ने जख्मी हालत में डीएमसीएच में अपना बयान दाखिल कराया है. इस संबंध में थानाध्यक्ष राजन कुमार ने कहा कि अभी तक दोनों पक्षों का बयान नहीं मिल सका है. शांति व्यवस्था को लेकर पुलिस को गांव में तैनात कर दिया गया है.

Next Article

Exit mobile version