शहर में अब बाइक से गश्त लगायेंगे थानेदार

दरभंगा : शहर में अब थानाध्यक्ष चार चक्का छोड़ बाइक पर घूमते नजर आयेंगे. खासकर शाम के समय शहर की गली, मोहल्ले व मुख्य सड़कों पर थानेदारों को बाइक से गश्त लगानी होगी. ऐसा नहीं करने वाले थानेदारों पर गाज गिर सकती है. शहर में पुलिसिंग का जायजा लेने एसएसपी स्वयं बाइक पर निकलना शुरू […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 10, 2019 2:39 AM

दरभंगा : शहर में अब थानाध्यक्ष चार चक्का छोड़ बाइक पर घूमते नजर आयेंगे. खासकर शाम के समय शहर की गली, मोहल्ले व मुख्य सड़कों पर थानेदारों को बाइक से गश्त लगानी होगी. ऐसा नहीं करने वाले थानेदारों पर गाज गिर सकती है. शहर में पुलिसिंग का जायजा लेने एसएसपी स्वयं बाइक पर निकलना शुरू कर दिये हैं. बुधवार की देर रात एसएसपी बाबू राम सादे लिबास में सामान्य व्यक्ति की तरह दरभंगा स्टेशन रोड में एक चाय की दुकान पर पहुंच गये.

वहां खड़े होकर चाय की चुस्की के बहाने शहर के लफंगे एवं उचक्कों की टोह ली. मोबाइल से शहरी क्षेत्र के थाने की गश्ती गाड़ी का जीपीएस के माध्यम से जायजा लिया. गश्ती के नाम पर खानापूरी करने वाले दल के पदाधिकारियों के विरुद्ध थानेदार को रिपोर्ट देने का निर्देश दिया. ऐसे तीन-चार थानेदारों के खिलाफ निलंबन की कार्रवाई की रुपरेखा तैयार कर ली गई है. एसएससी बाबू राम ने बिना लाइसेंस के ऑटो चला रहे चालकों को डांट फटकार लगायी.

युवक को चाकू मार किया घायल: दरभंगा. विवि थाना क्षेत्र के बेला दुर्गा मंदिर के समीप अपराधियों ने नावगढ़ी मोहल्ला निवासी स्वर्गीय रूदल राय के 25 वर्षीय पुत्र चंचल कुमार राय को चाकू मारकर बुरी तरह घायल कर

Next Article

Exit mobile version