दरभंगा : नगर थाना की पुलिस ने शुभंकरपुर की रहने वाली एक लड़की को मधुबनी जिला के राजनगर से बरामद कर लिया है. इस मामले में आरोपित मधुबनी जिला का सरजू कुमार फरार है. सूचना मिलने पर मधुबनी जिला के राजनगर थाना के इकवा गांव में छापेमारी कर लड़की को बरामद कर लिया गया.
बता दें कि लड़की के पिता ने 18 अप्रैल को नगर थाना में आवेदन दिया था. इसमें मधुबनी जिला के राजनगर थाना के इकवा गांव निवासी सरजू कुमार को नामित किया था. उस पर लड़की को जबर्दस्ती भगाने का आरोप लगाया गया है. पुलिस आरोपित युवक की बरामदगी के लिये छापेमारी कर रही है.