पानी का कनेक्शन नहीं देने पर पीएचइडी कर्मी को बनाया बंधक
दरभंगा : जलसंकट से जूझ रहे लोगों के बीच शनिवार को नगर निगम प्रशासन ने विभिन्न वार्डो में 10 टैंकर व 20 वाटर टैंक से लोगों को पेयजल उपलब्ध कराया. दिनभर वाहन दौड़ लगाते रहे. 44 खेप पानी पहुंचाया गया. वहीं नियंत्रण कक्ष में कनेक्शन देने, चापाकल खराब रहने व पानी उपलब्ध कराने के लिए […]
दरभंगा : जलसंकट से जूझ रहे लोगों के बीच शनिवार को नगर निगम प्रशासन ने विभिन्न वार्डो में 10 टैंकर व 20 वाटर टैंक से लोगों को पेयजल उपलब्ध कराया. दिनभर वाहन दौड़ लगाते रहे. 44 खेप पानी पहुंचाया गया. वहीं नियंत्रण कक्ष में कनेक्शन देने, चापाकल खराब रहने व पानी उपलब्ध कराने के लिए 62 लोगों ने शिकायत दर्ज करायी.
दूसरी ओर गहराये जलसंकट की समस्या झेल रहे वार्ड चार के मुहल्लेवासी उग्र हो सड़क पर उतर आये. पीएचइडी व नगर निगम के विरोध में नारे लगाये. महात्मा गांधी कॉलेज स्थित जलमीनार कक्ष में कर्मियों को करीब तीन घंटे तक लोगों ने बंधक बनाये रखा. निगम को इसकी सूचना मिलने पर वार्ता के लिये लोगों को बुलाया गया.
वार्ड चार के पार्षद पंडित वेद व्यास के साथ सुंदरपुर कालेगंज मुहल्ला के लोग नगर आयुक्त श्याम किशोर व एसडीओ राकेश गुप्ता से अपनी व्यथा सुनायी. जल्द समस्या निराकरण करने के मिले आश्वासन के बाद लोग माने. इस संबंध में पार्षद श्री व्यास ने बताया कि इसे लेकर निगम से कई बार अनुरोध किया गया, लेकिन ध्यान नहीं दिया गया.
पीएचइडी के संवेदनशील नहीं होने के कारण जलमीनार का भी फायदा लोगों को नहीं मिल पा रहा है. बता दें कि वार्त्ता करने पहुंचे लोगों ने एक आवेदन भी निगम को दिया है. आवेदन पर करीब 70 लोगों के हस्ताक्षर हैं.