उद्घाटन के पांच महीने के बाद ही जर्जर हुई हाटी-पघारी सड़क

बिरौल : प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के तहत लाखों की लागत से बनी हाटी-कोठीपुल से उछटी-पघारी जाने वाली सड़क उद्घाटन के महज पांच माह के अंदर ही जगह-जगह से क्षतिग्रस्त होने लगी है. देखने से यह नहीं लगता है कि छह माह पूर्व ही इस सड़क का निर्माण हुआ है. सड़क की दुर्दशा का आलम […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 14, 2019 2:17 AM

बिरौल : प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के तहत लाखों की लागत से बनी हाटी-कोठीपुल से उछटी-पघारी जाने वाली सड़क उद्घाटन के महज पांच माह के अंदर ही जगह-जगह से क्षतिग्रस्त होने लगी है. देखने से यह नहीं लगता है कि छह माह पूर्व ही इस सड़क का निर्माण हुआ है. सड़क की दुर्दशा का आलम यह है कि आधा दर्जन से अधिक स्थानों पर कंक्रीट उड़ गये हैं. संवेदक द्वारा गुणवत्ता का कितना ख्याल इस सड़क का निर्माण किया गया है.

पीएमजीएसवाइ योजना से हाटी-कोठीपुल से उछटी गांव तक चार किमी लंबी इस सड़क का निर्माण 289.16 लाख की लागत से किया गया. इस सड़क का पिछले वर्ष के अंतिम में चार दिसम्बर को सांसद रामचन्द्र पासवान द्वारा उद्घाटन किया गया था. इस सड़क के निर्माण होने से उछटी सहित आस-पास के ग्रामीणों के बीच खुशी की लहर दौड़ पड़ी.
लोग खुशी से फूले नहीं समा रहे थे. वहीं उद्घाटन के कुछ ही महीने के बाद सड़क टूटने लगी. लोग अब टूटती सड़क को देख संवेदक के विरुद्ध आवाज उठाने लगे हैं. प्राक्कलन के अनुसार सड़क का निर्माण नहीं किये जाने से लोगों का गुस्सा अब फूटने लगा है. लोग विभाग के विरुद्ध सड़क पर उतरने का मन बना रहे हैं. कभी भी ग्रामीणों का गुस्सा संवेदक व विभाग के विरुद्ध फूट सकता है.

Next Article

Exit mobile version