अपराधियों की गिरफ्तारी की माले ने की मांग
बहादुरपुर : पतोर ओपी क्षेत्र के उघरा गांव में रविवार की रात हुई फायरिंग कर दहशत फैलाने वाले अपराधियों को गिरफ्तार करने व क्षेत्र में शांति और कानून का राज स्थापित करने की मांग माले नेताओं ने की है. माले नेता एवं पूर्व प्रमुख हरि पासवान, जिला कमेटी सदस्य प्रवीण यादव एवं गंगा पासवान ने […]
बहादुरपुर : पतोर ओपी क्षेत्र के उघरा गांव में रविवार की रात हुई फायरिंग कर दहशत फैलाने वाले अपराधियों को गिरफ्तार करने व क्षेत्र में शांति और कानून का राज स्थापित करने की मांग माले नेताओं ने की है. माले नेता एवं पूर्व प्रमुख हरि पासवान, जिला कमेटी सदस्य प्रवीण यादव एवं गंगा पासवान ने कहा कि उघरा में मन्टुन कुमार झा उर्फ सिटी बॉस के नेतृत्व में एक अपराधी गिरोह खड़ा हुआ है. यह पिछले दिनों मारपीट व गाली-गलौज करने, दुकान में गल्ला से पैसा लूटने, सब्जी मार्केट हटाने जैसे आदेश जैसी अपराध कर रहा है. इससे लोगों में दहशत है. पुलिस मुकदमा दर्ज होने के बाबजूद कोई कार्रवाई नहीं कर रही है.