एसबीआइ कर्मी की सड़क हादसे में मौत
केवटी नया गांव स्थित एसबीआइ शाखा जाने के क्रम में हुई दुर्घटना नेवी से सेवानिवृत्त होने के बाद बैंक में कर रहेथे नौकरी दरभंगा : केवटी नया गांव स्थित एसबीआइ शाखा में कार्यरत कर्मी 44 वर्षीय राकेश कुमार ठाकुर की दर्दनाक मौत सोमवार को सड़क हादसे में हो गयी. मृतक बाइक से बैंक जा रहे […]
केवटी नया गांव स्थित एसबीआइ शाखा जाने के क्रम में हुई दुर्घटना
नेवी से सेवानिवृत्त होने के बाद बैंक में कर रहेथे नौकरी
दरभंगा : केवटी नया गांव स्थित एसबीआइ शाखा में कार्यरत कर्मी 44 वर्षीय राकेश कुमार ठाकुर की दर्दनाक मौत सोमवार को सड़क हादसे में हो गयी. मृतक बाइक से बैंक जा रहे थे. रास्में में बेला मोड़ गुमटी के आगे पेट्रोल पंप के समीप करीब 9.15 बजे अज्ञात वाहन ने ठोकर मार दी. इसमें वह बुरी तरह घायल हो गये. स्थानीय लोगों द्वारा उन्हें इलाज के लिए डीएमसीएच में भर्ती कराया गया, लेकिन चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. राकेश नेवी से सेवानिवृत्त होने के बाद बैंक में कार्यरत थे.
बेता ओपी में बयान दर्ज करने के बाद शव को पोस्टर्माटम के लिए भेज दिया गया. दिये बयान में मृतक के भतीजा सुमीत कुमार ने बताया कि उनके चाचा सोमवार की सुबह बाइक से केवटी नया गांव स्थित एसबीआई शाखा जा रहे थे. रास्ते में अज्ञात वाहन ने इनकी बाइक में ठोकर मार दी. घटना के बाद अज्ञात वाहन चालक वाहन सहित वहां से फरार हो गया. दुर्घटना की सूचना पाकर वे लोग भी डीएमसीएच पहुंचे. तब तक राकेश चाचा की मौत हो चुकी थी.