profilePicture

पाइप में जगह-जगह लीकेज से बेकार बहता रहता है पानी

पेयजल की किल्लतप्रभात खबर डिजिटल प्रीमियम स्टोरीJayant Chaudhary: क्या है ऑरवेलियन-1984, जिसका मंत्री जयंत चौधरी ने किया है जिक्रJustice Yashwant Varma Case: कैसे हटाए जा सकते हैं सुप्रीम कोर्ट और हाईकोर्ट के जज?Spies In Mauryan Dynasty : मौर्य काल से ही चल रही है ‘रेकी’ की परंपरा, आज हो तो देश में मच जाता है […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 15, 2019 2:00 AM

पेयजल की किल्लत

सदर : बढ़ते तापमान एवं कड़ी धूप को लेकर शहर से गांव तक पेयजल की समस्या गहराती जा रही है. इसके समाधान के लिये एक तरफ जहां सरकारी महकमा से लेकर निजी स्तर पर लोगों के हाथ उठने लगे हैं, वहीं दूसरी तरफ सड़क पर पानी बर्बाद हो रहा है. बर्बाद हो रहे पानी को बचाने की चिंता विभाग को नहीं है. नगर के वार्ड छह एवं 12 में पीएचइडी द्वारा लगाये गये नल से अधिकांश जगहों पर पानी सड़क पर बहता नजर आ रहा है. कहीं नल में टोटी नहीं रहने से पानी का बहना रुक नहीं रहा है, तो कहीं जमीन के नीचे बिछाये गये पाइप लाइन से पानी का फब्बारा छूटता नजर आ रहा है.
महात्मा गांधी कॉलेज के पास पीएचइडी के जलमीनार से नाका एक कादिराबाद के कई जगहों पर भीतर के पाइप में लिकेज रहने से जगह-जगह पानी बह रहा है. वहीं कई वार्डों में पाइप लाइन के अभाव में जल संकट की समस्या है. विभाग इसकी अनदेखी कर रहा है. वार्ड 12 के राजकिला के उत्तर-पूर्वी कोण पर डब्ल्यूआइटी वाली सड़क में लगाये गये नल से लगातार पानी बह रहा है. इधर वार्ड छह के बालूघाट हनुमान मंदिर के निकट पुल के पास जमीन में बिछाये गये पाइप में लिकेज होने के कारण पानी का बमकोला निकल रहा है.
इधर वार्ड छह के कालिका चौक राजेश चायवाला की दुकान, बालूघाट मरतौल स्कूल, आजमनगर दुर्गा मंदिर के पीछे, रामजानकी मंदिर से धोबी टोला, कुम्हार टोली, सहनी टोल लोहरसारी, मौलवीगंज न्यू होरिजन स्कूल के निकट एवं बागमती कॉलनी में अभीतक विभाग द्वारा पाइप लाइन नहीं बिछाया गया है. इन मोहल्लों में पानी की किल्लत से लोग परेशान हैं. कादिराबाद से शिवधारा तक मुख्य सड़क के दोनों ओर पाइप लाइन बिछाने एवं जल आपूर्ति की सुविधा बहाल करने की मांग जोरशोर से उठायी जा रही है. यहां पुराने चापाकल वर्षों से बेकार पड़े हैं. यही हाल वार्ड संख्या पांच में भी है. वार्ड पार्षद भरत सहनी एवं अधिवक्ता मनोज झा सहित मोहल्लावासियों ने इस समस्या के समाधान के लिये जिला प्रशासन से मांग की है.

Next Article

Exit mobile version