आज एरिया बोर्ड में लगाया जायेगा 33 केवीए मीटर, ढाई घंटे बाधित रहेगी बिजली आपूर्ति
दरभंगा : लालबाग स्थित एरिया बोर्ड उपकेंद्र में 33 केवीए में मीटर लगाये जाने को लेकर मंगलवार को सभी फीडरों की बिजली आपूर्ति ढाई घंटे तक ठप रहेगी. सुबह आठ बजे से लेकर सुबह के 10.30 बजे तक बिजली आपूर्ति बाधित रहेगी. डीएमसीएच पीएसएस फीडर संख्या छह के अबदुल्लागंज मुहल्ला में केबुल लगाने के लिये […]
दरभंगा : लालबाग स्थित एरिया बोर्ड उपकेंद्र में 33 केवीए में मीटर लगाये जाने को लेकर मंगलवार को सभी फीडरों की बिजली आपूर्ति ढाई घंटे तक ठप रहेगी. सुबह आठ बजे से लेकर सुबह के 10.30 बजे तक बिजली आपूर्ति बाधित रहेगी.
डीएमसीएच पीएसएस फीडर संख्या छह के अबदुल्लागंज मुहल्ला में केबुल लगाने के लिये सुबह आठ बजे से लेकर दोपहर के 12 बजे तक बाधित रहेगी. दोनार उपकेंद्र लक्ष्मीसागर फीडर के गंगवाड़ा रुट में केबुल लगाने व सर्विस कनेक्शन जोड़ने के लिये सुबह आठ बजे से लेकर दोपहर के 12 बजे तक आपूर्ति अवरुद्ध रखी जायेगी. टावर फीडर के लनाविवि रसायण विभाग स्थित दो सौ केवीए ट्रांसफार्मर से नरगौना पैलेस रुट में केबुल लगाये जाने के लिये सुबह आठ बजे से लेकर दोपहर दो बजे तक बिजली आपूर्ति बाधित रहेगी.