पंडासराय में नशेड़ियों ने पिता-पुत्र को पीटा
मोहल्लेवासियों ने नशेड़ियों को खदेड़ा, दोनों तरफ से प्राथमिकी दर्ज दरभंगा : शहरी क्षेत्र में आये दिन नशेड़ियों का उपद्रव बढ़ता ही जा रहा है. लहेरियासराय थाना क्षेत्र के पण्डासराय में नशेड़ियों ने एक व्यक्ति को घेर कर डाइगर से जख्मी कर दिया. बचाने गए पिता व पुत्र को भी लोहे के रॉड से हमला […]
मोहल्लेवासियों ने नशेड़ियों को खदेड़ा, दोनों तरफ से प्राथमिकी दर्ज
दरभंगा : शहरी क्षेत्र में आये दिन नशेड़ियों का उपद्रव बढ़ता ही जा रहा है. लहेरियासराय थाना क्षेत्र के पण्डासराय में नशेड़ियों ने एक व्यक्ति को घेर कर डाइगर से जख्मी कर दिया. बचाने गए पिता व पुत्र को भी लोहे के रॉड से हमला कर जख्मी कर दिया गया. सूचना मिलते ही पुलिस घटनास्थल पर पहुंचकर मामले को शांत करायी. मामले में पुलिस ने पण्डासराय निवासी रंजन सहनी को हिरासत में ले ली है. पुलिस को पहुंचता देख अन्य नशेड़ी फरार हो गए.
जख्मी गणेश यादव एवं उनके पुत्र को लोगों ने डीएमसीएच में भर्ती कराया. मामले में दोनों ओर से प्राथमिकी दर्ज कराई गई है. एक पक्ष से पंडासराय निवासी उदय शंकर यादव ने थाना में आवेदन देकर स्थानीय रंजन सहनी के चार पुत्र राहुल सहनी, कुंदन सहनी, अनुराग सहनी, मोनू सहनी, मो.शमशेर, नाजिम सहनी सहित 10-15 अज्ञात लोगों को नामजद किया है.
वहीं, दूसरे पक्ष से पंडासराय के कुन्दन सहनी की पत्नी पिकी देवी के आवेदन पर उदय शंकर यादव सहित उनके तीन पुत्र विनित कुमार, राहुल यादव, अमित यादव, गणेश यादव, ललन यादव सहित अन्य अज्ञात लोगों को अभियुक्त बनाया गया है. बताया जाता है कि उदय शंकर यादव के पुत्रविनीत कुमार रविवार की देर रात गुदरी से सामान खरीद कर घर जा रहा था. इसी बीच पंडासराय गुमती के समीप कुछ नशेड़ी ने उसे घेर कर बाता बाती शुरु कर दी. इसी दौरान एक नशेड़ी ने डाइगर
विनीत के पेट में घुसाने का प्रयास किया. इसी बीच कहीं से आ रहे गणेश यादव बीच बचाव की कोशिश किया. गणेश यादव का पुत्र भी वहां पहुंचा. नशेड़ियों ने विनीत को छोड़ गणेश यादव एवं उसके पुत्र पर लोहे की रॉड से वार करना शुरु कर दिया. घटना देख स्थानीय लोग
आक्रोशित हो उठे. नशेड़ियों एवं उसके समर्थकों को लोगों ने खदेड़ दिया. थानाध्यक्ष आरके शर्मा ने बताया कि मामले में फिलहाल रंजन सहनी को गिरफ्तार किया गया है. दोनों पक्षों की ओर से दिए गए आवेदन के आलोक में प्राथमिकी दर्ज कर अनुसंधान कार्य प्रारंभ कर दिया गया है.