गंगासागर तालाब के पास से हटेंगे 48 अवैध निर्माण
दरभंगा : गंगासागर तालाब के चारों ओर 48 अवैध निर्माण को 20 व 21 जून को जमींदोज कर दिया जायेगा. इसे लेकर सदर सीओ अरुण सक्सेना ने सदर एसडीओ राकेश गुप्ता से दंडाधिकारी व पर्याप्त संख्या में पुलिस बल की मांग की है. निर्धारित तिथि को जेसीबी, मजदूर व ट्रैक्टर उपलब्ध कराने के लिये नगर […]
दरभंगा : गंगासागर तालाब के चारों ओर 48 अवैध निर्माण को 20 व 21 जून को जमींदोज कर दिया जायेगा. इसे लेकर सदर सीओ अरुण सक्सेना ने सदर एसडीओ राकेश गुप्ता से दंडाधिकारी व पर्याप्त संख्या में पुलिस बल की मांग की है. निर्धारित तिथि को जेसीबी, मजदूर व ट्रैक्टर उपलब्ध कराने के लिये नगर आयुक्त डॉ रवीन्द्र नाथ को भी पत्र भेजा गया है. सिकुड रहे तालाब को बचाने की दिशा में यह कदम उठाया जा रहा है.
पेयजल संकट के गंभीर होने को लेकर की जा रही कार्रवाई की दिशा में यह कदम बताया जा रहा है. राज्य सरकार ने डीएम डॉ त्यागराजन एसएम को तालाबों को अतिक्रमणमुक्त कराने को लेकर निर्देश दिया है. गंगासागर तालाब को अतिक्रमणमुक्त कराये जाने के बाद शहर के अन्य तालाबों से अतिक्रमण हटाया जाएगा. सूत्रों की माने तो तालाबों की भूमि को अतिक्रमित करने वालों को पूर्व में नोटिस दी गयी थी. बावजूद जगह खाली नहीं करने को लेकर अब संबंधित लोगों पर प्राथमिकी दर्ज करने की कार्रवाई शुरू की जा रही है.