चांद का हुआ दीदार, इदुलफित्र आज

दरभंगा/अलीनगर : महीने भर के रोजा और शिद्दत से इंतजार के बाद ईद का चांद निकल आया. राज्य एवं देश के कई भागों में चांद के देखे जाने की पुष्टि होते ही एतेकाफ में बैठे लोग मसजिदों से बाहर निकल आये. चहल-पहल बढ़ गयी. आतिशबाजी की शोर ने जहां खुशियों के त्योहार ईद की धमक […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 5, 2019 4:35 AM

दरभंगा/अलीनगर : महीने भर के रोजा और शिद्दत से इंतजार के बाद ईद का चांद निकल आया. राज्य एवं देश के कई भागों में चांद के देखे जाने की पुष्टि होते ही एतेकाफ में बैठे लोग मसजिदों से बाहर निकल आये.

चहल-पहल बढ़ गयी. आतिशबाजी की शोर ने जहां खुशियों के त्योहार ईद की धमक का ऐहसास करा गयी, तो ईद मुबारक के आत्मीय व खुशियों की चाहत से लबरेज बोल से हृदय में खुशियों का सैलाब सा उमड़ पड़ा. बच्चों के उत्साह का कोई ठिकाना नहीं रहा. शहर से लेकर गांव तक की ईदगाहों से लेकर सुविधानुसार मस्जिदों में ईदुलफित्र की बाजाबता दो रिकअत वाजिब नमाज अदा की जायेगी.

लोग एक-दूसरे से गले मिलकर ईद की मुबारकबादियां पेश करेंगे. साथ ही ईद का खास तबर्रुक लच्छे और सेवईयां खायेंगे. दूसरों को खिलाएंगे.

Next Article

Exit mobile version