17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

निजी अस्पताल पर कार्रवाई के लिए भूख हड़ताल पर बैठे मरीज व परिजन

स्वस्थ मरीजों को हेपेटाइटिस सी से संक्रमित करने का अस्पताल पर आरोप दरभंगा : एक िनजी अस्पताल पर मरीज को संक्रमित करने का आरोप लगाते हुए कार्रवाई की मांग को लेकर मरीज व परिजन सीएस कार्यालय परिसर में गुरुवार को भूख हड़ताल पर बैठ गये हैं. अस्पताल में इलाज के दौरान सैफुल्लागंज मुहल्ला निवासी मरीज […]

स्वस्थ मरीजों को हेपेटाइटिस सी से संक्रमित करने का अस्पताल पर आरोप
दरभंगा : एक िनजी अस्पताल पर मरीज को संक्रमित करने का आरोप लगाते हुए कार्रवाई की मांग को लेकर मरीज व परिजन सीएस कार्यालय परिसर में गुरुवार को भूख हड़ताल पर बैठ गये हैं. अस्पताल में इलाज के दौरान सैफुल्लागंज मुहल्ला निवासी मरीज सोनी झा के हेपेटाइटिस सी से अतिक्रमित हो जाने का आरोप लगाया जा रहा है.
भूख हड़ताल पर बैठने वालों में मरीज सोनी झा समेत परिजन अभिषेक कुमार आदि शामिल हैं. परिजन अभिषेक ने बताया कि निजी अस्पताल पर कार्रवाई को लेकर सिविल सर्जन डॉ एएन झा से लिखित शिकायत की थी, लेकिन कार्रवाई के नाम पर खानापूरी की गयी.
मजबूर होकर भूख हड़ताल पर जाने का निर्णय लेना पड़ा. बताया कि एक ही डायलिसिस मशीन पर एक हैपेटाइटिस सी संक्रमित मरीज के डायलिसिस के उपरांत दूसरे मरीज का डायलिसिस किया गया. इससे दूसरे स्वस्थ मरीज भी हैपेटाइटिस सी से संक्रमित हो गये. अभिषेक का कहना है कि अभी तक पांच से छह मरीज इस संक्रमण की चपेट में आ चुके हैं. अनशन पर बैठने वालों का कहना है की जब तक न्याय नहीं मिलेगा, तब तक अनशन करेंगे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें