खुले पड़े नाले पर लगेगा ढक्कन, मिलेगी राहत

एसडीपीजीआरओ की अदालत ने वाद की सुनवाई में कार्यपालक पदाधिकारी को दिया आदेश बेनीपुर : नगर परिषद क्षेत्र के मुख्य बाजार में सड़क किनारे खुले नाला से उठ रहे बदबू से लोगों को अब निजात मिलने के आसार हैं. इसे लेकर अनुमंडल लोक शिकायत पदाधिकारी ने नगर परिषद के कार्यपालक पदाधिकारी को खुले नाला को […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 8, 2019 1:38 AM

एसडीपीजीआरओ की अदालत ने वाद की सुनवाई में कार्यपालक पदाधिकारी को दिया आदेश

बेनीपुर : नगर परिषद क्षेत्र के मुख्य बाजार में सड़क किनारे खुले नाला से उठ रहे बदबू से लोगों को अब निजात मिलने के आसार हैं. इसे लेकर अनुमंडल लोक शिकायत पदाधिकारी ने नगर परिषद के कार्यपालक पदाधिकारी को खुले नाला को शीघ्र ढकने का आदेश दिया है. इस आदेश में उन्होंने कहा है कि नगर प्रशासन प्राथमिकता के आधार पर आगामी बोर्ड की बैठक में इसका अनुमोदन प्राप्त कर नियम अनुकूल खुले नाला को ढकने की व्यवस्था करे.
ज्ञात हो कि इसे लेकर मानवाधिकार के जिला प्रशासनिक सदस्य प्रमोद कुमार साह ने नगर परिषद के कार्यपालक पदाधिकारी के विरुद्ध अनुमंडल लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी की अदालत में मामला दर्ज कर चंद्रलोक मार्केट के सामने बेनीपुर मुख्य सड़क के किनारे सालों से बिना ढक्कन के नला के पड़े रहने तथा उसकी सफाई नहीं होने की शिकायत की थी. सुनवाई के दौरान कार्यपालक पदाधिकारी ने कहा कि यह नाला पीडब्ल्यूडी के अधीन है.
अनुमति के बगैर उस पर किसी प्रकार का निर्माण कार्य करना वैधानिक नहीं था, लेकिन फिलहाल अनापत्ति प्रमाण पत्र पीडब्ल्यूडी से मिल चुका है. आगामी बोर्ड की बैठक में इस आशय का निर्णय लेकर नाला को ढकने की व्यवस्था कर दी जाएगी. कार्यपालक पदाधिकारी के आश्वासन के साथ लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी ने प्राथमिकता के आधार पर इसे पूरा करने का आदेश देते हुए तत्काल वाद को समाप्त कर दिया है.

Next Article

Exit mobile version